अच्छी ख़बर- श्री राम आदर्श महाविद्यालय में इस वर्ष से एमएससी-बॉटनी,पीजीडीसीए, बीए-भूगोल की मिली अनुमति…

IMG-20210925-WA0044.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। रमेश केशरवानी ने रायगढ़ टाईम्स को बताया कि श्रीराम आदर्श महाविद्यालय सारंगढ़ में इस सत्र से नये विषय अर्थात एमएससी (बाटनी), पीजीडीसी ए,एवं बीए मे अतिरिक्त विषय भूगोल शुरु करने हेतु अनुमति मिल गया है जो प्रवेश लेना चाहते है वो छात्राएं प्रवेश ले सकते है।
इससे निश्चित ही अंचल के स्टूडेंट्स इससे लाभान्वित होंगे।

Recent Posts