सारंगढ़ संयुक्त खेल संगठन का बैठक सम्पन्न…ओलम्पिक दिवस के अवसर पर जिले के वरिष्ठ खिलाड़ियों व प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित करने का लिये गया निर्णय…

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। -25 सितम्बर को श्री ओम हॉटल सारंगढ में जिला संयुक्त खेल संगठन का बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश में खेलों सक्रियता से विधिवत संचालन करने वाले वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कोच वरुण पाण्डेय रूखमणी रानू,,सहित अहीर लाल यादव, राहुल पाण्डेय, रवि पाण्डेय,कराटे संघ के विजेंद्र यादव, मिस्टर छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डर्स राजेश नायक बॉडी जोन जिम सारंगढ़ नंदनी चौहान अनुष्का यादव टीम मैनेजर राकेश यादव मुनिस्पल स्कूल सारंगढ़ महिला प्रशिक्षक कोच कुमारी सीमा यादव, शबाना बानो, कराते फाइटर प्रिंस यादव, हिमेश विश्वकर्मा, साकेत सिंह ठाकुर आदर्श चौहान ,खुशबू रजक, अपूर्वा स्वर्णकार जिया अरिल्ले मनीषा निषाद सोनिया चौहान सानिया चौहान नंदनी चौहान अनुष्का यादव,
प्रीति यादव अंजली यादव
सुरेश आदित्य, मोंगरा साहू, क्रिकेट विशाल जायसवाल, कबड्डी कु लक्ष्मी बंजारे, खो खो शरद सारथी,बैडमिंटन रमेश कुमार, हाँकी लक्ष्मीकांत मनहर, एथलेटिक्स विनोद कर्ष, फेंसिंग कु नीलिमा साहू, कूडो शिवा सारथी, ताईक्वांडो विजय चौहान, बिलियर्ड्स एंड स्कुनर्स पिंग्धवज खांडे, टेनिस क्रिकेट चंदशेखर डड़सेना, अजय निषाद, हिमेश विश्वकर्मा, ओमप्रकाश आदित्य, रत्ना सहीस,यमुना निषाद, महावीर आदित्य, मनोज साहू, दिलदार चन्द्रा, सत्यनारायण चन्द्रा,प्रवीण यादव, धीरज कैवर्त, ख़िलावन श्रीवास, नीलकंठ यादव, राजू डाहरे, चिंतामणि तिवारी सहित विभिन्न खेलों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे जिसके द्वारा नवीन जिले में विभिन्न खेलो के विकास के साथ आने वाली समय में संगठन के नवनिर्माण, समुचित व्यवस्था तथा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर व अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस के अवसर पर जिले के वरिष्ठ खिलाड़ियों व प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित करने एवं खेल कुम्भ के तर्ज पर संयुक्त खेलों के आयोजन करने पर विचार किया गया ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को मंच के माध्यम से अपने खेल कौशल के प्रदर्शन करने का अवसर मिल सके, उक्ताशय की जानकारी कराटे संघ के संचालक विजेंद्र यादव ने दिए ।

- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025

