रायपुर सुसाइड मामले में बड़ा खुलासा, कर्ज ही नहीं इन तीन कारणों से परिवार ने की सामूहिक खुदकुशी…

रायपुर। राजधानी रायपुर के मठपुरैना BSUP कॉलोनी में सेन परिवार सामूहिक खुदकुशी मामले में एक और बडा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि कर्ज समेत 3 कारणों से खुदकुशी की गई है। जांच में लोन नहीं पटा पाने के कारण और बीमारी समेत भाई से विवाद के चलते की पूरे परिवार द्वारा सामूहिक खुदकुशी की बात सामने आई है।
बता दें कि सुसाइड नोट में मृतक लखनलाल सेन के पैर में बंधी पट्टी का भी जिक्र है। मृतक ने डायरी में सुसाइडल नोट लिखा था जिसमें लोन का हिसाब-किताब लिखा है। बता दें कि लखनलाल सेन ने अपनी पत्नी रानू सेन समेत 14 साल की नाबालिग के साथ एक ही फंदे पर सामूहिक खुदकुशी की थी। वहीं, टिकरापारा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतकों में लखन लाल सेन पिता भोकराम सेन (48), मृतिका रानू सेन पति लखन लाल सेन (42) और मृतिका पायल सेन पिता लखन लाल सेन (14) शामिल है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ तीनो ने दो दिन पहले ही सुसाइड कर लिया था। गुरुवार रात को जब पड़ोसियों को बंद घर के भीतर से सड़ांध महसूस हुई तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बहरहाल पुलिस ने आसपास के लोगों से इस बारें में पूछताछ शुरू कर दी है।
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025
- धान खरीदी कार्य में लापरवाही बरतने पर समिति प्रबंधक निलंबित…6 समिति प्रबंधक को नोटिस जारी.. - December 13, 2025

