सावधान सारंगढ़ – रायगढ़! “हम एक बड़ी कंपनी से आए हैं” हमारी कंपनी बर्तन और जेवर चमकाने वाले पाउडर बनाती है कहकर कंगन और अंगूठी ले उड़े चोर…..

Screenshot_2023-12-23-07-22-23-375_com.ak_.ta_.dainikbhaskar.activity-edit.jpg

रायगढ़ : शहर के नया गंज इलाके में शुक्रवार को दो बदमाशों ने जेवर चमकाने के नाम पर 80 साल की वृद्धा से एक जोड़ी कंगन और अंगूठी ली। एक पैकेट में डाला और भ्रम पैदा कर दूसरे पाउच में रखे जेवर को थोड़ी देर बाद बाहर निकालने की बात कहकर फरार हो गए। वृद्धा ने जब पाउच खोला तो उसमें कांच की चुड़ियां थीं। ठगी का पता चलने के बाद परिवार ने कोतवाली थाने जाकर मामला दर्ज कराया। सीसीटीवी फुटेज में बाइक से आए बदमाश दिख रहे हैं।

नयागंज में नटखट नमकीन के संचालक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को लगभग 11:30 बजे उनकी मां धूप लेने के लिए घर के बाहर बैठी हुई थीं। बाइक पर सवार होकर दो युवक वहां पहुंचे। बाइक थोड़ी दूर खड़ी की। वृद्धा के पास आकर कहा, हम एक बड़ी कंपनी से आए हैं। हमारी कंपनी बर्तन और जेवर चमकाने वाले पाउडर बनाती है। घर के कुछ बर्तन चमकाने के बाद उन्होंने महिला के पहले सोने कंगन और अंगूठी को साफ करने के लिए मांगा। इसके बाद साफ करने के बहाने जेवर बदल दिए और मौके से फरार हो गए। उनके जाने पर महिला को ठगी को पता चला। तब उन्होंने अपने पुत्र घनश्याम को घटना की जानकारी दी।

Recent Posts