सारंगढ़ पुलिस की गाड़ी मे चोरों ने की सवारी: सारंगढ़ में दिन-दहाड़े हो गई पुलिस आरक्षक की मोटर सायकल की चोरी…

Screenshot_2023-12-22-10-11-15-789_com.google.android.googlequicksearchbox-edit.jpg

सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला में बाईक चोरो के हौसले बुलंद है। इस बार चोरो ने पुलिस आरक्षक के ही मोटर सायकल को पार कर दिया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरूघासीदास जयंती पर स्थानीय पुष्प वाटिका में पुलिस विभाग मे आरक्षक क पद पर पदस्थ शंकर सिदार की ड्यूटी लगी हुई थी। उन्होने अपना मोटर सायकल को पुष्प वाटिका के पास 11 बजे सुबह खड़े किया था। किन्तु दो घंटे बाद ही चोरों ने उनके बाईक को पार कर दिया। इस संबंध में मिली जानकारी क अनुसार शंकर सिदार वर्तमान में पुलिस सारंगढ में पदस्थ हे उन्होने बताया कि 18.12.2023 को उसका ड्युटी गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर बाईक रेली में ड्युटी लगा था। उन्होने अपना बाईक को पुष्प वाटिका क सामने मेन रोड क पास खडा किया था उसी दोरान उसका मोटर सायकल क्रमांक को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया आसपास पता तलाश किया कही कोई पता नही चला। सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर क खिलाफ भादवि 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Recent Posts