सारंगढ़ मे विश्वकप क्रिकेट में आनलाईन सट्टा खेलाने वाला उत्कर्ष बंसल गिरफ्तार….. बड़े खाईवाल अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर..!

सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस ने विश्वकप क्रिकेट में आनलाईन सट्टा खेलाने वाले पुराना हटरी सारंगढ़ के सुल्तानिया ड्रेसेस के संचालक उत्कर्ष बंसल को 1500 रूपये नगद एवं 10 हजार रूपये के सट्टा पट्टी के साथ गिरफ्तार कर उस पर छ0ग0 जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। सूत्रो का दावा है कि सारंगढ़ में विश्वकप क्रिकेट मे आनलाईन सट्टा खेलने वाले बड़े गिरोह के उत्कर्ष सिर्फ एक सदस्य है इस गिरोह के सरगना अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर है जो कि हवाला के जरिये लाखो रूपये का रकम का लेन देन करता है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस को दिनांक 29.10.2023 को पेटोलिंग के दोरान पुराना हटरी चौक वार्ड क्र0 08 में मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि पुराना हटरी चौक वार्ड क्र0 08 सुलतानिया ड्रेसेस का संचालक उत्कर्ष बंसल नाम का व्यक्ति अपने कपडा दुकान में बैठकर एनड्राईड मोबाईल में वर्ल्डकप 2023 क्रिकेट मैच खिलाडियो व देश के विरूद्ध रूपयो का दांव वाला हार जीत का जुआ आन लाईन एप क्रिक बज क्रिकेट लाईन गुरू व वाटसप पर क्रिकेट सट्टा खेलाता है आज भी भारत और इंगलैण्ड देश के विरूद्ध हो रहे क्रिकेट मेच में हार जीत का दांव वाला सट्टा आन लाईन खेला रहा है।
सूचना प्राप्त होने पर गवाह को तलब कर प्राप्त सूचना से अवगत कराकर मोके पर सूचना पंचनामा तैयार कर हमराह स्टाफ व गवाहों को साथ लेकर सुलतानिया ड्रेसेस कपडा दुकान में रेड कार्यवाही किया जहा पर उत्कर्ष ऊर्फ अन्नू बंसल अपने दुकान में उपस्थिति मिला जिसे प्राप्त मुखबीरी सूचना से अवगत कराया जो हो रहे वर्लूड कप क्रिकेट में आन लाईन सट्टा खेलाना बताया तथा आज भारत ओर इंगलेण्ड देश के खिलाडियो के प्रति खेल रहे मेच में रूपयो का दांव वाला सट्टा अपने पास रखे अलग अलग दो नग एंड्राइड मोबाईल में आन लाईन एप क्रिकबज क्रिकेट लाईन गुरू व व्हाट्सअप में खेलाना बताया जिसके पेश करने पर एक रियल मी कंपनी का एनराईड मोबाईल जिसमें आडिया व व्हीआई का सिम लगा हुआ आडिया का सिम नं0 7666739>»>» व व्हीआई का सिम 6269917>>26>> जिसका आईएमईआई नं0 868571046412»»>» व 86857104641>955% जिसमें आन लाईन एप क्रिकबज क्रिकेट लाईन गुरू में लाईप क्रिकेट स्कोर के माध्यम से वाटसप नं०0 75667325०<»« पर भारत में 5000 रू0 ओर इंगलैण्ड में 10000 रू0 का दांव लगा है व एक रियल मी कंपनी का मोबाईल जिसमें एयरटेल का सिम 930171»»»9 जिसका आईएमईआई नं0 86481204190»»»9 जब 864812041902… जिसमें क्रिकबज क्रिकेट लाईन गुरू में लाईव स्कोर देखकर वाटसप नं0 930171»2०« जिसमें आरोपी ने आन लाईन सट्टा का भारत पर रकम 7000 रू0 व इंगलोण्ड पर रकम 3000 का दांव लगा है आन लाईन सट्टा का विवरण आरोपी ने आन लाईन सट्टा का रकम लेन देन अपने गुगल पे नं० 930171»»»» व फोन पे नं0 700068->०«» में लेन देन करना बताया है।
पुराना हटरी चोक वार्ड क्र. 08 सुलतानिया ड्रेसेस का संचालक उत्कर्ष बंसल उर्फ अन्नू बंसल के द्वारा अवेध रूप से आन लाईन सट्टा रूपयो का दांव वाला हार जीत खेलाना पाये जाने पर मोके पर 02 नग मोबाईल, नगदी रकम 1500 रू0 जप्त कर पुलिस द्वारा कब्जा लिया गया तथा आरोपी उत्कर्ष बंसल के विरूद्ध छ0ग0 जुआ प्रतशिध अधिनियम 2022 का धारा 7 के तहत अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
अब नपेंगे सटोरी और खाईवाल ?
आपको बता दें कि जुआ सट्टा को लेकर पहले कोई कड़ी कार्यवाही का प्रावधान नहीं था, जिसके चलते जुआरियों और सटोरियों का मनोबल काफी बढ़ चुका है. पहले ताशपत्ती खेलते पकड़े जाने पर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही होती थी, जो जमानतीय धारा होने की वजह से थाने से ही मुचलका जमानत पर छोड़ दिया जाता था. इसी प्रकार सट्ठा ऑनलाइन जुआ में भी धारा 3,4 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही होती थी. ये भी जमानतीय थी, थाने से आरोपी छूट जाते थे और लोकल कोर्ट में 100 से 500 रुपए जुर्माना पटाकर बच जाते थे, लेकिन नए जुआ प्रतिषेध अधिनियम में जुआरियों और सटोरियों को जेल की हवा खानी पड़ेगी, क्योंकि छग जुआ प्रतिषिध अधिनियम 2022 के धारा 7 में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले आरोपियों का प्रथम अपराध सिद्ध होते ही उसे कम से कम 1 वर्ष से 3 वर्ष तक का कारावास एवं 50 हजार से 5 लाख तक के जुमने का प्रावधान है. इसी प्रकार ऑफलाइन जुआ सट्टा पट्टी मटका वालों पर धारा 6 के तहत प्रथम अपराध सिद्ध होते ही कम से कम 6 माह से 3 साल तक का कारावास एवं 10 हजार से 1 लाख तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

