वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर मैच विनर खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर…
टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका में एशिया कप 2023 खेल रही है। जिसमें इंडिया ने कल यानी 12 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सुपर 4 के मुकाबले में जीत दर्ज करके एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली। एशिया कप 2023 के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए तैयारियों में जुट जाएगी।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो जाएगी। लेकिन उससे पहले हो टीम इंडिया (Team India) के लिए बुरी खबर आई है। टीम का स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है और बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी।
शिवम मावी हुए एशियन गेम्स से बाहर
सितंबर के महीने में भारतीय टीम को एशियन गेम्स के लिए चीन के हांगझू में जाना है। 23 सितंबर से शुरू हो रहे एशियन गेम्स में इस बार क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। जिसमें भारतीय टीम (Team India) भी हिस्सा ले रही है।
एशियन गेम्स के लिए चीन जाने से पहले टीम इंडिया कप बेंगलुरू में 2 हफ्तों के लिए बेंगलुरू में कैंप लगाना है। लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है। टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) चोटिल हो गए हैं। जिसके चलते वो एशियन गेम्स में अब हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
Team India शामिल हो सकते हैं उमरान मलिक
एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी के चोटिल होने के बाद अब टीम इंडिया के लिए मुसीबतें खड़ी हो गई हैं। शिवम मावी शानदार फॉर्म में थे लेकिन उनके चोटिल होने के बाद टीम इंडिया को अब उनका रिप्लेसमेंट खोजना पड़ेगा।
यश ठाकुर कप पहले शिवम मावी के रिप्लेसमेंट के तौर पर एशियन गेम्स की टीम में शामिल किए जाने के विचार में थी सिलेक्शन समिति लेकिन यश ठाकुर भी फिलहाल पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। ऐसे में उमरान मलिक को अब शिवम मावी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है।
एशियन गेम्स 2023 के लिए Team India
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
