विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में चला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम…. विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर ने स्थानीय बोली ‘बिरहो’ में ली मतदान हेतु शपथ…. ईवीएम एवं वीवीपीएटी का हुआ प्रदर्शन, लोगों ने जाना वोटिंग का तरीका…

रायगढ़, विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में आज धरमजयगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-खलबोरा एवं नवीन मतदान केन्द्र छुहीपहाड़ में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम-खलबोरा में विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर मतदाताओं द्वारा विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता दी गई। जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु रैली, सामुहिक वृक्षारोपण, मतदान हेतु गोष्ठी आदि का आयोजन के साथ वोट बिरहोर संबंधी मानव श्रृंखला तैयार की गई थी। साथ ही विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर ने अपनी स्थानीय बोली बिरहो में मतदान हेतु शपथ ली। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतु हेमनानी ने शत-प्रतिशत मतदान हेतु अपील की। इसी प्रकार जिला प्रशासन दूरस्थ नवीन मतदान केन्द्र छुहीपहाड़ के ग्रामीणों के नजदीक पहुंची। वहां के निवासरत लोगों को आगामी विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का शत-प्रतिशत प्रयोग करने हेतु जागरूक किया।

अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय ने सभी को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पहले आपको अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु क्रिन्धा एवं जलडेगा जाना पड़ता था। लेकिन इस बार आपके गांव छुहीपहाड़ में नया मतदान केंद्र बनाया गया हैं, जिससे आपको मतदान में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण होता है, आप सभी बड़े बुजुर्ग को अपना बहुमूल्य वोट देना हैं। उन्होंने चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की जानकारी देते हुए नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने, स्थानांतरित एवं मृत का नाम कटवाने बीएलओ से संपर्क करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम धरमजयगढ़ श्री डिगेश पटेल उपस्थित रहे।
मतदान केन्द्र बनने से होगी सहुलियत
ग्राम-छुहीपहाड़ निवासी श्री शनिराम एवं श्री सुखनराम ने बताया कि पूर्व में मतदान के लिए क्रिन्धा एवं जलडेगा जाना पड़ता था, जो कि अपने गांव से लगभग 6 किलोमीटर दूरी पर है। जिसमें खासतौर बुजुर्ग मतदाताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। आज जिला प्रशासन की टीम ने बताया कि ग्राम में ही नवीन मतदान केन्द्र बनाया गया है। जिससे सभी वर्ग के मतदाताओं को मतदान करने में आसानी होगी।
ईवीएम एवं वीवीपीएटी का हुआ प्रदर्शन
ग्राम-खलबोरा एवं छुहीपहाड़ में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान जिला प्रशासन की टीम ने वहां मतदान से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी जानकारियां दी। साथ ही नव मतदाता एवं आम नागरिक को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान ईवीएम मशीन एवं वीवीपीएटी मशीन के माध्यम से वोट किस तरह डालते हैं, इसकी जानकारी दी एवं इसका प्रदर्शन करके बताया गया। उपस्थित लोगों ने भी उक्त मशीन के माध्यम से वोटिंग का तरीके को अपनाया।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

