बरमकेला: आजादी के 75 साल बाद भी मुलभुत सुविधाओं के लिए तरस रहा गांव…. सडक नही बनने पर ग्रामीणों ने दी विधानसभा चुनाव का बहिस्कार करने की चेतावनी….
बरमकेला। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरिदा का मामला सामने आया है। यह मामला सडक नहीं बनने को लेकर ग्रामीणों के द्वारा शासन प्रशासन को बार बार अवगत कराने के बाद भी सडक निर्माण कार्य पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जनपद पंचायत बरमकेला के ग्राम पंचायत बोरिदा से 2 किलो मीटर अश्रित ग्राम ठेंगागुड़ी
है जो की कच्ची सड़क होने के कारण बरसात के दिनों में कीचड़ एवं गड्ढे होने के कारण आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य रूप से बच्चों के द्वारा स्कूल आने जाने में परेशानी जिसमें बच्चों के कपड़े खराब हो जाते है। बच्चों को पढ़ने में असुविधा हो रही है। अगर किसी व्यक्ति को अस्पताल एवं अन्य जरूरतमंद कामों से बाहर निकलने से
कच्ची सड़क होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि जनपद पंचायत अध्यक्ष तारा अरुण शर्मा के नजदीक ग्राम पंचायत होने के बाद भी उन ग्रामीणों को दर पर दर भटकने पर मजबूर होना पड़ रहा है। अगर बात की जाए विधानसभा क्षेत्र की तो विधायक प्रकाश नायक को भी इस मामले में ग्रामीणों के द्वारा एवं बच्चों के द्वारा
अवगत कराया गया है साथ ही कलेक्टर फरिहा आलम सिद्दीकी को सड़क निर्माण के लिए निवेदन किया गया है। जनप्रतिनिधि से लेकर सभी अधिकारी को ग्रामीणों के द्वारा लिखित शिकायत किया गया है। अब देखना यह होगा कि विधानसभा चुनाव से पहले इन ग्रामीणों की सड़क बनते हुए दिखाई देगी या कागजों में ही सिमते हुए नजर आएगा।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
