सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी,महंगाई भते में हुई इतनी बढ़ोतरी…..

n5186443541689395650412d03993d1f450b2754f6e6d35ddab3d3ad24be703a6ec5098456d614782b80862.jpg

जहां केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंजतार है, वहीं छत्तीसगढ़ के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए पिटारा खोल दिया है.

महंगाई भत्ता यानी डीए को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जी हां…यदि आप मध्य प्रदेश सरकार के अधीन काम करते हैं तो ये खबर आपके चेहरे पर मुस्कान जा देगी. दरअसल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता इस साल जनवरी से चार प्रतिशत बढ़ा कर 42 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है. इसके साथ राज्य के कर्मचारियों को केन्द्र के समान महंगाई भत्ता मिलेगा.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बाबत मीडिया से बात की और कहा कि पिछले दिनों मैंने घोषणा की थी कि हम राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई-भत्ता देने का काम करेंगे. हमारी सरकार ने फैसला किया है कि केंद्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता हम जनवरी माह से ही देंगे. उन्होंने आगे कहा कि जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एरियर तीन समान किस्तों में दिया जाएगा.

साढ़े सात लाख राज्य कर्मचारियों को होगा लाभ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे सभी कर्मचारी, जो छठा वेतनमान प्राप्त कर रहे हैं, उनके महंगाई भत्ते में भी समानुपातिक वृद्धि करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि हमने वर्ष 2014 में यह फैसला भी किया था कि जिन कर्मचारियों ने 30 वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली है, उन्हें तृतीय समयमान वेतनमान दिया जाएगा. हमने यह फैसला भी किया है कि जिन कर्मचारियों ने एक जुलाई 2023 तक अपनी सेवा के 35 वर्ष पूरे कर लिये हैं, उन कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतनमान भी हमारी सरकार की ओर से दिया जाएगा. यहां चर्चा कर दें कि मध्य प्रदेश सरकार के इस निर्णय से करीब साढ़े सात लाख राज्य कर्मचारियों को लाभ होगा.

छत्तीसगढ़ में भी बढ़ा डीए

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी सरकारी कर्मचारियों और पेशनरों को खुशखबरी पिछले दिनों दी. उन्होंने महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी. जिससे राज्य में अब डीए 38 प्रतिशत हो गया है.

Recent Posts