खनिज विभाग एवं कोनी थाना के संयुक्त अभियान में 9 ट्रैक्टरों पर अवैध उत्खनन को लेकर हुई कार्यवाही…

गोविन्द शर्मा की रिपोर्टबिलासपुर-: ग्राम कच्छार में स्थित अरपा नदी में खनि अमला बिलासपुर, राजस्व अमला बिलासपुर तथा थाना कोनी द्वाराअवैध रेत उत्खनन पर संयुक्त कार्यवाही किया गया ।कार्यवाही के दौरान ग्राम कछार में कुल 9 नग ट्रैक्टर खनिज रेत का अवैध उत्खनन करते पाए गए तथा संयुक्त अमला को मौके पर देख सभी 9 ट्रैक्टरों के वाहन चालक एवम लेबर उपरोक्त ट्रैक्टरों को लावारिस हालात में नदी में छोड़ कर फरार हो गए।जांच में सभी 9 ट्रैक्टरों के चेचिस न. एवम वाहन पंजीयन न. को नोट किया गया| चूँकि इन सभी वाहनों के चालक इनको लावारिस हालत में छोड़कर फ़रार होगए थे इसलिए इन सभी वाहन मालिकों के विरुद्ध फ़िट्नेस संबंधित जांच कराने तथा उपरोक्त वाहन किस प्रायोजन (Commercial उपयोग)हेतु लिए गए थे के सम्बंध में वाहन मालिकों की पहचान RTO बिलासपुर द्वारा कराए जाने पर वाहन मालिकों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इसके अतिरिक्त खनिज अमला बिलासपुर द्वारा 4 नग अन्य वाहनों को खनिज रेत परिवहन करते जप्त कर खनिज जांच चौकी सेंदरी की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया है।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

