सरपंच बना इंजीनियर: क्या निर्माण कार्यों के लिए अब इंजीनियर की जरूरत नही?

IMG-20230407-WA0017.jpg

सरगुजा जिले में निर्माण कार्यों के लिए अब इंजीनियर की जरूरत नहीं सरपंच ही सरकारी निर्माण कार्य करा सकते हैं. हम इसलिए ऐसा कह रहे हैं क्योंकि सरपंच के द्वारा इस सड़क का निर्माण भ्रष्टाचार के स्वरूप में किया जा रहा है. निर्माण संबंधी मापदंडों का पालन ना कर लाखों रुपए की सड़क को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया गया.
दरअसल सरगुजा जिले के ग्राम बड़ा दमाली के पाकजाम में ग्रामीणों को आने-जाने के लिए लाखों रुपए की लागत से सीसी सड़क का निर्माण होने से पहले ही सड़को पर दरार आ रहे हैं. इस सड़क का निर्माण बिना मापदंड के अनुसार किया जा रहा है. जिसका ग्रामीण विरोध तो कर रहे हैं. लेकिन इनकी आवाज जिले में बैठे आला अधिकारियों तक भी नहीं पहुंच रही है.
इधर इंजीनियर बने सरपंच से सवाल किया गया तो उन्होंने खुद माना कि मापदंड के अनुसार निर्माण कार्य किया तो नहीं जा रहा है. लेकिन हमारे क्षेत्र में इसी प्रकार से निर्माण कार्य किया जाता है. बोलकर अपना पल्ला झाड़ लिया। वह इस मामले को लेकर जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप को दी गई, तो उन्होंने कहा कि आप के माध्यम से जानकारी दी गई है. उसकी जांच करवाई जाएगी. वहीं दूसरी तरफ कहा कि किसी भी निर्माण कार्य के लिए इंजीनियर सहित आला अधिकारियों की मॉनिटरिंग होती रहती है. अगर सड़क निर्माण में खामियां होंगी तो उसकी जांच की जाएगी.
बहरहाल ग्रामीण इलाकों में सड़क बनाने के लिए ग्रामीणों को कई बार शिकायतों के साथ ही जिला मुख्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता है. तब कहीं जाकर उनके गांव में सड़क बन पाती है. लेकिन सड़क बनते ही उखड़ने लगे तो सवाल जिम्मेदार अधिकारियों पर उठना लाजमी हो जाता है. तो ऐसे में इंजीनियर बने सरपंच पर जिले के अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं यह आने वाला समय बताएगा।

Recent Posts