बिग ब्रेकिंग: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए युवाओं को दी जाएगी निःशुल्क कोचिंग.. 100 सीट के लिए 15 अप्रैल तक कर सकते हैँ आवेदन, पढ़िए पुरी खबर…

IMG-20230328-WA0015.jpg

रायगढ़: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए राजीव युवा उत्थान योजना के तहत युवाओं को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए 15 अप्रैल तक आवेदन मंगाए गए हैं। जिला मुख्यालय में स्थित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र पर 100 सीट के लिए राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र छात्र आवेदन कर सकते हैं। चयनित छात्रों को बैंकिंग भर्ती बोर्ड, रेलवे भर्ती बोर्ड, कर्मचारी चयन आयोग, व्यापमं आदि की ओर से ली जाने वाली परीक्षाओं के लिए कोचिंग दी जाएगी।

आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया की नए सत्र के छात्रों के प्रशिक्षण के लिए 100 सीट निर्धारित

है। सभी छात्रों को 1000 रुपए महीना स्कालरशिप भी दी जाएगी। सौ सीटों में अनुसूचित जाति के लिए 30, अनुसूचित जनजाति के लिए 50 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 20 सीट आरक्षित है। वर्गवार 33% प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए सुरक्षित रहेंगी।

छात्र अपना आवेदन 15 अप्रैल तक सभी दस्तावेजों के साथ कार्यालयीन अवधि में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (पुराना आयुक्त आदिम जाति कार्यालय) व सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कलेक्टोरेट परिसर में जमा कर सकते है।

Recent Posts