छत्तीसगढ़ मे ईडी की रेड: उद्योगपति कमल सारडा समेत कई अन्य लोगों के ठिकानों अब दी दबिश….

IMG-20220422-WA0007.jpg

रायपुर. ईडी ने छत्तीसगढ़ के बड़े उद्योगपति कमल सारडा समेत कई अन्य लोगों के ठिकानों पर दबिश दी है. ईडी की यह कार्रवाई कोल मामले में चल रही जांच से जुड़ी बताई जा रहा है.खबर है कि, ईडी की यह कार्रवाई रायपुर, भिलाई में चल रही है. बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा में भी टीम के मूवमेंट के संकेत हैं.

बताया जा रहा है कि रायपुर में मंदिर हसौद के पास ग्राम बहनाकाड़ी के जमीन दलाल सुरेश बांदे और वीआईपी करिश्मा अपार्टमेंट में एक सीए के यहां भी ईडी ने दबिश दी है. इन सभी जगहों पर दबिश देकर ईडी के अधिकारी जरूरी दस्तावेज खंगाल रहे हैं.

Recent Posts