‘द मार्वेल्स’ की नई रिलीज डेट आउट,इस दिन सिनेमाघरो में दस्तक देगी फिल्म….

मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्म ‘द मार्वेल्स’ (The Marvels) की पिछले साल घोषणा की गई थी। अब मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है।
हालांकि, फिल्म के लिए ये नई रिलीज डेट है। बताते चलें कि पहले फिल्म ‘द मार्वेल्स’ 28 जुलाई, 2023 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। इस तरह से फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस को थोड़ी और बेसब्री दिखानी होगी। फिलहाल, फिल्म को साल 2023 में ही रिलीज किया जाएगा। आइए जानते हैं कि मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की इस फिल्म को लोग सिनेमाघरों में कब देख पाएंगे।
मार्वल स्टूडियोज ने सोशल मीडिया पर बताई रिलीज डेट
मार्वल स्टूडियोज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘द मार्वल्स’ की नई रिलीज डेट की जानकारी शेयर की है। मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, ‘ऊंचा, आगे, तेज, साथ। देखिए, मार्वल स्टूडियोज के द मार्वल्स का नया पोस्टर। ये सिनेमाघरों में 10 नवंबर को रिलीज होगी।’ बताते चलें कि फिल्म ‘द मार्वल्स’ पॉपुलर फिल्म ‘कैप्टन मार्वल’ की सीक्वल है। इस फिल्म में ब्री लार्सन, इमान वेलानी, तेयोना पैरिस, सैमुअल एल जैक्शन और पार्क सियो नजर आने वाले हैं।
कैप्टन मार्वल’ साल 2019 में हुई थी रिलीज
गौरतलब है कि अन्ना बोडेन और रेयान फ्लेक के डायरेक्शन बनी फिल्म ‘कैप्टन मार्वल’ साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी 1995 पर आधारित थी। फिल्म में दो आकाशगंगा की लड़ाई के बीच धरती मुश्किल में फंस जाती है। अब इस फिल्म का सीक्वल ‘द मार्वेल्स’ साल 2023 की दिवाली पर रिलीज होने के लिए तैयार है। भले ही इस फिल्म के इंतजार बढ़ा है लेकिन उनका उस्ताह कम नहीं हुआ है। फिल्म कि नई रिलीज डेट के पोस्ट पर फैंस की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025

