मिशन मजनू: फिल्म की तुलना ‘राजी’ से किए जाने पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया रिएक्ट,बोले…..
सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘मिशन मजनू’ 20 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में सिद्धार्थ पाकिस्तान में एक इंडियन स्पाई तारिक के रूप में नजर आ रहे हैं।
रश्मिका एक पाकिस्तानी लड़की नसरीन का रोल प्ले कर रही हैं।
‘मिशन मजनू’ की ‘राजी’ से तुलना पर क्या बोले सिद्धार्थ
सिद्धार्थ ने ‘मिशन मजनू’ और ‘राजी’ की तुलना करने पर कहा- “अगर लोग किसी फिल्म के लिए एक रेफरेंस प्वाइंट खोजने की कोशिश कर रहे हैं तो यह बुरी बात नहीं है। राज़ी एक अच्छी फिल्म है। ट्रेलर एक जैसा लग सकता है। यह 1970 के दशक की ही कहानी है। एक अच्छी फिल्म के साथ तुलना हमेशा स्वागत योग्य है। यह एक बुरी चीज नहीं है “।
‘मिशन मजनू’ और ‘राजी’ 1970 के दशक की कहानी हैं
मिशन मजनू 1970 के दशक की कहानी पर बेस्ड है। मेकर्स ने इसे ‘वास्तविक घटनाओं से प्रेरित’ बताया है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक रॉ एजेंट के रूप में दिखाया गया है। उन्हें पाकिस्तान में भारत के ‘सबसे घातक गुप्त ऑपरेशन’ को पूरा करने का काम सौंपा गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद लोगों के एक सेक्शन ने इसकी तुलना ‘राज़ी’ से की है। आलिया भट्ट और विक्की कौशल-स्टारर फिल्म ‘राज़ी’ एक 20 साल की कश्मीरी जासूस की लाइफ पर बेस्ड थी जिसने एक पाकिस्तानी सेना ऑफिसर (विक्की) से शादी की थी ताकि वह भारतीय को पाकिस्तानी सेना की जानकारी दे सके।
मिशन मजनू’ शांतनु बागची के डायरेक्शन में बनी है
फिल्म ‘मिशन मजनू’ शांतनु बागची के डायरेक्शन में बनी है। फिल्म रॉनी स्क्रूवाला, अमर बुटाला और गरिमा मेहता द्वारा को-प्रोड्यूस है। दिसंबर 2022 में एक पोस्टर के कैप्शन में सिद्धार्थ ने लिखा था- “एक जांबाज एजेंट की अनसुनी कहानी”। दूसरे पोस्टर के लिए उन्होंने लिखा था- “क्या आप इस मजनू से मिलने के लिए तैयार हैं?”
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
