छत्तीसगढ़ विधानसभा में पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत निशुल्क चावल वितरण का मुद्दा उठा, पढ़िए पुरी खबर…

IMG-20230105-WA0003.jpg

छत्तीसगढ़ विधानसभा में शीत सत्र के तीसरे दिन पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत निशुल्क चावल वितरण का मुद्दा उठा। भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने खाद्य मंत्री से पूछा- योजना के तहत कितना चावल वितरण किया गया, कितना शेष है।
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने इसके जवाब में बताया कि, योजना के तहत् 27.10 लाख टन चावल आवंटित हुआ। हितग्राहियों को 26.40 लाख टन चावल वितरित किया गया, 0.70 लाख टन चावल शेष है। तब धरमलाल कौशिक ने कहा हितग्राहियों को अप्रैल, अक्तूबर माह का चावल नहीं मिला। विभाग सत्यापन को छुपाने का काम कर रहा है। फर्जी राशन कार्ड के नाम पर करोड़ों का घपला किया गया है। इस पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा- PDS और पीएम गरीब चावल योजना का मुद्दा अलग है। जब PDS की बात आएगी तो इसका जवाब दिया जायगा। मंत्री भगत ने कहा- जितना आवंटन हुआ, उतना वितरण किया गया है। कहीं कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। मंत्री भगत ने अपना जवाब अंग्रेजी में दिया, जिस पर विपक्ष के विधायकों ने खड़े होकर हंगामा किया। इसके बाद सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने एक-दूसरे पर तीखी टिप्पणी की। विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते हुए गर्भगृह में उतर गए। इस पर विपक्ष के 13 विधायक स्वयमेव निलंबित हो गए। हंगामा थमते न देख आसंदी ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी। प्रश्नकाल में केवल 2 प्रश्नों पर ही चर्चा हो पाई।

Recent Posts