छत्तीसगढ़ विधानसभा में पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत निशुल्क चावल वितरण का मुद्दा उठा, पढ़िए पुरी खबर…

छत्तीसगढ़ विधानसभा में शीत सत्र के तीसरे दिन पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत निशुल्क चावल वितरण का मुद्दा उठा। भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने खाद्य मंत्री से पूछा- योजना के तहत कितना चावल वितरण किया गया, कितना शेष है।
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने इसके जवाब में बताया कि, योजना के तहत् 27.10 लाख टन चावल आवंटित हुआ। हितग्राहियों को 26.40 लाख टन चावल वितरित किया गया, 0.70 लाख टन चावल शेष है। तब धरमलाल कौशिक ने कहा हितग्राहियों को अप्रैल, अक्तूबर माह का चावल नहीं मिला। विभाग सत्यापन को छुपाने का काम कर रहा है। फर्जी राशन कार्ड के नाम पर करोड़ों का घपला किया गया है। इस पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा- PDS और पीएम गरीब चावल योजना का मुद्दा अलग है। जब PDS की बात आएगी तो इसका जवाब दिया जायगा। मंत्री भगत ने कहा- जितना आवंटन हुआ, उतना वितरण किया गया है। कहीं कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। मंत्री भगत ने अपना जवाब अंग्रेजी में दिया, जिस पर विपक्ष के विधायकों ने खड़े होकर हंगामा किया। इसके बाद सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने एक-दूसरे पर तीखी टिप्पणी की। विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते हुए गर्भगृह में उतर गए। इस पर विपक्ष के 13 विधायक स्वयमेव निलंबित हो गए। हंगामा थमते न देख आसंदी ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी। प्रश्नकाल में केवल 2 प्रश्नों पर ही चर्चा हो पाई।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

