“टीचर को मत छोड़ना पापा, और प्लीज शराब मत पीना”, शिक्षक के जलील करने पर छात्र ने की आत्महत्या….

एमपी के सीधी जिले के नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले 8वीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या कर ली। खुदकुशी करने से पहले छात्र ने एक सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें उसने अपने पापा से गलती माफ करने और शराब ना पीने का आग्रह करते हुए शिक्षक को जेल भिजवाने की मांग की है।
छात्र ने लिखा कि कक्षा में दूसरे विद्यार्थियों का सामान चुराने पर टीचर के जलील करने से दुखी होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर आगे की जांच कर रही है।
दूसरे बच्चों का सामान चुराने का आरोप
पूरी घटना सीधी जिले के पड़खुरी 588 गांव का है। अमित प्रजापति नवोदय स्कूल चुरहट में 8वीं कक्षा का छात्र था। उसने कक्षा के एक अन्य बच्चे का कोई सामान चुरा लिया था। इसकी शिकायत छात्र ने शिक्षक से कर दी। शिक्षक ने जब उसकी जांच की, तो सामान उसके पास मिला, 19 दिसंबर को शिक्षक अजीत पांडे ने कक्षा में दूसरे बच्चों के सामने अमित को जलील किया था। इससे उसके मन पर गहरा प्रभाव पड़ा। इसी के बाद से वह तनाव में था। तनाव के चलते उसने घर पर सुसाइड नोट लिखते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सबसे लाडला था अमित
अमित के घर में मां बाप के अलावा 2 भाई और एक बहन हैं। वह सभी भाई-बहनों में सबसे छोटा लाडला था। उसके पिता छत्तीसगढ़ में मिट्टी की ईंट बनाने का धंधा करते हैं। जब बच्चे की मौत हुई, उस समय वह छत्तीसगढ़ में काम पर थे।
आत्महत्या से पहले लिखा सुसाइड नोट
अमित फांसी लगाने से पहले जो सुसाइड नोट छोड़ा है, उसमें उसने लिखा है- पापा जी प्रणाम। मेरे को पता है कि आपको बहुत दुख होगा। मैंने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि मैं बहुत बुरा हो चुका था। अंदर से मैं अपनी की बुराई नहीं छुड़ा पाया। मुझे बहुत ज्यादा परेशान हो गया था। मुझे बार-बार अपने सर अजीत पांडे की याद आ रही थी। अच्छा 1 बात बताइए। कभी गलती हो जाए तो माफ नहीं किया जा सकता। मुझे ऐसा लगता है कि गलती माफ की जा सकती है। उस दिन मुझसे गलती हो गई थी, तो उन्होंने मुझे बहुत भद्दी-भद्दी गाली दी थी। सभी बच्चों को नीचे भेजकर मुझे बहुत बुरा-भला कहा था। मेरे मम्मी पापा को भिखारी और भी बहुत बुरा-भला कहा। उन्होंने मुझसे कहा कि जहर खाकर मर जा या कहीं जाकर आत्महत्या कर ले।
पुलिस कर रही जांच
अपने टीचर की बातों से परेशान होकर छात्र ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर आगे की जांच कर रही है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

