सारंगढ़

तहसील कार्यालय सारंगढ़ के बाबू से परेशान होकर ग्रामीण ने की कलेक्टर से शिकायत…. 500 रुपये लेकर भी नकल नही देने लगा आरोप….

सारंगढ़: सारंगढ़ तहसील कार्यालय के कर्मचारियों पर आये दिन कोई ना कोई गंभीर आरोप लगते ही रहते हैँ। ताजतरीन मामला पदस्त ही नकल शाखा के बाबू कि है, ग्रामीण कि माने तो पैसे लेकर भी बाबू द्वारा उसे बर बार चक्कर लगवाया जा रहा है? बाबू द्वारा 500 लेकर भी नकल ना देने का आरोप एक ग्रामीण ने लगाया है। ग्रामीण के अनुसार वो पैसे देकर भी इस बाबू से इतना परेशान हो गया है कि मजबूरी वश उसकी शिकायत संवेदनशील कलेक्टर डॉ फ़रिहा आलम सिद्दीकी से भी किया है।

शिकायत कर्ता के अनुसार –

प्रार्थी का नाम मोहितराम पटेल पिता रनसाय पटेल जाति अघरिया निवासी ग्राम तेंदुआ थाना कनकबीरा तहसील सारगढ़ जिला सारगढ़ बिलाईगढ़ का निवासी है। प्रार्थी द्वारा तहसील कार्यालय सारगढ के नकल शाखा प्रभारी / बाबू श्री राजेश गुप्ता के समक्ष राजस्व प्रकरण क्रमांक-202211320200003 // बी-121/ के प्रकरण की नकल प्राप्त करने हेतु दिनाक 29,/12,/2022 को नकल आवेदन दिया था तथा श्री राजेश गुप्ता द्वारा 500,/-रूपये भी उसी दिनांक को प्रार्थी से नगद ले लिया है और प्रार्थी को 10 बार बुला बुलाकर घुमा रहा है तथा नकल नहीं दे रहा है, जिसके कारण से प्रार्थी कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाकर शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक रूप से काफी परेशान हो गया है, इस कारण नकल शाखा प्रभारी / बाबू श्री राजेश गुप्ता के विरुद्दर कठोर कार्यवाही किया जाकर उसका स्थानातरण दंतेवाडा जिला किया जाना जनहित में आवश्यक हो गया है, क्‍योंकि यह बाबू सारंगढ का स्थायी निवासी होने के कारण लगभग 30-35 वर्षो से अजगर तरह कुण्डली मारकर बैठा हुआ है और पक्षकारों से अवैध वसूली करता है। अतः माननीय महोदय से प्रार्थना है कि न्यायहित में आवेदन पत्र स्वीकार किया जाकर तहसील कार्यालय सारंगढ के नकल शाखा प्रभारी,/ बाबू श्री राजेश गुप्ता के विरूद्द उचित कार्यवाही करते हुये उसका उसका स्थानातरण दंतेवाड़ा जिला किया जावे तथा प्रार्थी को अविलम्ब नकल दिलाया जावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *