रायगढ़: स्ट्रीट वेंडर के आधार से खोल दी फर्जी फर्म, सवा करोड़ रूपये का जीएसटी बकाया…शहर के कारोबारी के खिलाफ पीड़ित ने की एसपी से शिकायत….
रायगढ़। स्ट्रीट वेंडर के आधार नंबर से फर्जी फर्म खोलकर उसमें ट्रेंडिंग की जा रही थी। जब फर्म पर करीब सवा करोड़ का जीएसटी बकाया हो गया तो विभाग ने नोटिस स्ट्रीट वेंडर को नोटिस भेज दिया। जिसके बाद पता चला कि शहर के ही एक कारोबारी ने उससे आधार कार्ड लेकर ऐसा फर्जीवाड़ा कर दिया हे। अब मामले में पीड़ित स्टीट वेंडर ने एसपी से शिकायत की हे। एसपी को सोपे गए ज्ञापन में पीड़ित आकाश सिंह जोगी ने बताया कि शहर के गोरीशंकर मंदिर रोड में साईनाथ फास्ट फूड के नाम से उसकी फर्म है । दुकान से आय कम होने के कारण और जीएसटी के दायर से बाहर होने के कारण उसने कभी जीएसटी के लिए आवेदन नहीं दिया था लेकिन बीते दिनों जीएसटी आफिस से उन्हें बुलावा आया तो पता चला कि उनके आधार नंबर से आकाश ट्रेडर्स नाम की एक फर्म बनी है ओर उसकी ट्रेडिंग से करीब सवा करोड़ का जीएसटी बकाया हो गया हे। जिसके बाद उसके पेरो तले जमीन खिसक गई | आकाश ने बताया कि बैंक लोन के सिलसिले में आधार अपडेट कराने के लिए कोतरा रोड निवासी सोनल इंटर प्राइजेज के विशेष अग्रवाल उर्फ चीनू ने उसका आधार लिया था लेकिन वापस नहीं किया। पीड़ित ने मामले में खुद को फंसता देख पुलिस की शरण ली ओर कारोबारी विशेष अग्रवाल पर धोखाधड़ी कर उसके आधार पर फर्जी फर्म बनाने के आरोप लगाए है और इस संबंध में एसपी को लिखित शिकायत कर जांच की मांग की हे।
फिल्ड पर नहीं उतरते जीएसटी के अफसर
दरअसल ऐसी फर्जी फर्मों के खुलने व उसके द्वारा बोगस खरीदी बिक्री दिखाकर आईटीसी ले ली जाती है। जिससे सरकार को भी चूना लगता है। फर्म के जीएसटी पंजीयन के दौरान स्पाट वेरिफिकेशन के लिए जीएसटी के अफसर नहीं जाते और आनलाइन आवेदन के आधार पर जीएसटी नंबर जारी कर देते हैं। जिससे ऐसी गडबडियों को बढावा मिलता है। जिले में इस तरह के दर्जनों मामले आ चुके हैं। इस बार भी ऐसा ही किया गया है। अब इसमें पुलिस किस तरह से जांच करती है। यह भी देखने वाली बात है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
