ग्राम जुनवानी में अवैध रूप से हांथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब बिक्री करने वाले आरोपी को भटगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल…
आरोपी ओमप्रकाश बंजारे के कब्जे से २० लीटर कच्ची महुआ शराब किमती २०००/ रुपए जप्तभटगांव नगर में सट्टा पट्टी का संचालन करने वाले आरोपी को क्या गया गिरफ्तार आरोपी चंद्रशेखर कुर्रे के कब्जे से नगदी 850/रुपए एवं सट्टा पट्टी जप्तपुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है जिस पर अमल करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़ एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय बिलाईगढ़ के कुशल मार्गदर्शन में *निरीक्षक राजेश साहू थाना प्रभारी भटगांव* के नेतृत्व में आज दिनांक 30/11/2022 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम जुनवानी में एक व्यक्ति महुआ शराब बिक्री करने वास्ते रखा है। कि सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही कर *आरोपी ओमप्रकाश बंजारे पिता रामदास बंजारे उम्र 37 साल साकिन जूनवानी नयापारा थाना भटगांव* के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक जरीकेन में 20 लीटर हांथ भट्ठी से निर्मित कच्ची महुआ भरी हुई कीमती 2000/रुपए को आरोपी द्वारा अवैधानिक रूप से रखना पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
इसी क्रम में दिनांक 29/11/2022 को भटगांव नगर में सट्टा पट्टी का संचालन करने की सूचना पर आरोपी चंद्रशेखर कुर्रे पिता संतोष कुर्रे उम्र 30 साल मानस चौक भटगांव के कब्जे से नगदी 850/रुपए सट्टा पट्टी जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 4(क) जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफ़्तार कर पृथक से प्रतिबंधात्मक धारा 151 जा फ़ौ के तहत कार्यवाही की गई l
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
