सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला भाजपा का प्रथम परिचयात्मक व कामकाजी बैठक सुभाष जालान के अध्यक्षता मे हुआ सम्पन्न….

Screenshot_20221130-191114_Gallery.jpg

सारंगढ़ बिलाईगढ़: संगठन को मजबूत बनाने भाजपा कोई कसर नही छोड़ रही है। छत्तीसगढ़ में सत्ता वापसी करने भारतीय जनता पार्टी मिशन 2023 पर फोकस कर रही है। संगठन को मजबूत करने के साथ भूपेश सरकार को आक्रामक रूप से घेरने की रणनीति बनाई जा रही है। प्रदेश सरकार के नाकामी के खिलाफ रणनीति बनाने के उद्देश्य से आज दिनांक 30/11/22 को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला भाजपा का प्रथम परिचयात्मक व कामकाजी बैठक भाजपा जिला कार्यालय में जिला भाजपा में अध्यक्ष सुभाष जालान के अध्यक्षता व बलौदाबाजार जिला भाजपा अध्यक्ष पूर्व विधायक बिलाईगढ़ व जगन्नाथ पाणिग्रही प्रेदश कार्यसमिति सदस्य भाजपा व महासमुंद जिला भाजपा के प्रभारी के विशिष्ट अतिथि में सम्पन्न हुआ।

बैठक में “मोर आवास मोर अधिकार” व निर्वाचन आयोग दुवारा होते करने एवं मतदाता सूची सक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कार्य के लिए भाजपा प्रदेश मतदान समिति द्वारा नियुक्ति जिला भाजपा मतदाता समिति को माध्यम से BLA 2 कार्य को ओर गति देवे व पात्र सभी मतदाताओ का नाम मतदान के प्रो के BLA2 के माध्यम से जुड़ सके इस पर दिश निर्देश वार्ताओं माध्यम से दिया गया।

Recent Posts