बरमकेला

कुम्हारी में हुआ बरमकेला अंचल का प्रथम गोवर्धन पूजा और गौभोज का भव्य आयोजन

सुधीर चौहान

बरमकेला/:- बरमकेला अंचल का छोटा सा गांव कुम्हारी सामाजिक और धार्मिक अनुष्ठानों के लिए बहुत प्रसिद्ध है। कुम्हारी के किंकारी नाला के समीप प्रकृति की गोद मे सुंदर मनोरम नवनिर्मित श्री गोवर्धन गिरिराज गिरधारी मन्दिर में गोवर्धन पूजा और अन्नकुट पर्व के शुभ अवसर पर “गोवर्धन पूजा एवं गौभोज” का आयोजन किया जिसमें न केवल कुम्हारी ग्रामवासी बल्कि पड़ोसी ग्राम तथा पूरे बरमकेला अंचल एवं समस्त झरिया यादव समाज परिक्षेत्र बरमकेला-सरिया व ओड़िसा से भी लगभग 6000 श्रद्धालू गोवर्धन पूजा व गौभोज में उपस्थित हुए तथा सभी ने भजनकीर्तन करके अन्नप्रासाद ग्रहण किया।कीर्तन मण्डलियों में कुम्हारी, सराईपाली, प्रधानपुर,कमरीद व लेन्धरा से महिला कीर्तन मंडली कीर्तन के माध्यम से भक्ति का अवनरत धारा बहाते रहे।कुम्हारी गोवर्धन मन्दिर का एकादशी प्रसाद व अन्नप्रासाद भी पूरे बरमकेला अंचल में बहुत पासिद्ध है।

ज्ञातव्य है कि कुम्हारी प्राचीन काल से ही धार्मिक व संस्कारी ग्राम रहा है जहाँ लगभग 150 साल पुराना जगन्नाथ मंदिर है और वहाँ प्रतिदिन भजन कीर्तन होता है तथा इसी तारतम्य में कुम्हारी में नवनिर्मित श्रीगोवर्धन गिरिराज गिरधारी मन्दिर में प्रतिदिन पुजारी पूजा करते हैं तथा प्रत्येक एकादशी संध्याभजन का आयोजन होता हैं जहां सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित होते हैं तथा सभी को प्रसाद वितरण किया जाता है।अब तो श्रद्धालुओं में एकादशी प्रसाद दान देने की परंपरा भी प्रारम्भ हो चुकी है जिसमें श्री किंकर प्रसाद नायक,रामकुमार चौधरी व मनोज यादव इत्यादि ने एक एकादशी प्रसाद का खर्च वहन किया है।
झरिया यादव समाज के अध्यक्ष श्री पुरंधर यादव जी ने समस्त धार्मिक अनुष्ठानों की सफलता का श्रेय बरमकेला अंचल के समस्त श्रद्धालुओं व समस्त कुम्हारी ग्रामवासियों को दिया तथा झरिया यादव समाज द्वारा कुम्हारी में गोवर्धन मन्दिर के निर्माण के निर्णय को सार्थक बताते हुए विशेष सहयोग व सक्रियता के लिए समस्त ग्रामवासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

उक्त कार्यक्रम पण्डित श्री-भीष्मदेव सुपकार,मन्दिर पुजारी पण्डित श्री देवेंद्र सुपकार जी कीर्तन गुरु पण्डित श्री सुशील महाराज जी की अगुवाई में सम्पन्न हुआ जिसमें जनपद सदस्य श्रीमती गणेशी चौहान, कुम्हारी सरपंच श्रीमती सरिता सिदार,सचिव-प्रेमलाल पटेल,शिक्षक व युवा कवि कमलेश यादव,राजीव युवा मितान के अध्यक्ष-ब्रजकिशोर नायक झरिया यादव समाज परिक्षेत्र बरमकेला-सरिया के अध्यक्ष श्री-पुरंधर यादव,महासचिव श्री-पदुमलाल यादव,सक्रिय सदस्यों में सीताराम यादव, जगेश्वर यादव, सूरज यादव,सादराम यादव, पंडित यादव,सक्रिय युवाओं में कबड्डी क्लब के अध्यक्ष-किरण यादव, लकेश्वर, मनोज, गरिधारी, सक्रिय ग्रामीणों में-श्री किंकरप्रसाद नायक, संपत पटेल, टेकलाल, बृजलाल, गौरीशंकर, लक्ष्मीकांत, रमेश पटेल, भगवानों,डिलेश्वर,

सौदागर,नारद,दुकालू,जदु,श्यामकुमार, लक्ष्मीप्रसाद,कुस्टों, निरंजन,पद्मलोचन,अमृत,भरत ,नरेंद्र,रामदयाल,टीकाराम,मधुसूदन,रोशन, अनिल,खुशी,करन,सहित समस्त ग्रामवासियों ने सक्रियता दिखाई।
ऐसे धार्मिक सामाजिक अनुष्ठानों से समाज मे भाईचारा,एकता सद्भावना तथा नई पीढ़ी में उत्तम संस्कार का संचार होता है जिसमें कुम्हारी अग्रणी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *