रायगढ़: पानी के धोखे में थिनर पी गई महिला कर्मचारी, गंभीर हालत मे अस्पताल मे कराया गया भर्ती….
रायगढ़। पानी के धोखे में थिनर पीने से होटल जिंदल रिजेंसी की एक महिला कर्मचारी की हालत बिगडऩे पर उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। सघन इलाज के बाद युवती की हालत अब बेहतर है। यह प्रसंग सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। सूत्रों के मुताबिक मूलत: जशपुर जिले की श्रुति सुमन (20 वर्ष) शहर के ढिमरापुर रोड स्थित होटल जिंदल रिजेंसी में काम करती है। श्रुति होटल में ड्यूटी कर रही थी तभी उसे प्यास लगी और पानी के धोखे में वह थिनर पी गई। कुछ देर के बाद गर्दन में जलन होने पर श्रुति की तबीयत खराब होने लगी।
ऐसे में जब युवती ने होटल के अन्य कर्मचारियों को गले में जलन के बारे में बताई तो असलियत सामने आई कि वह पानी की जगह थिनर गटक चुकी है। फिर क्या, श्रुति को बदहवास देख होटल में हडक़म्प मच गया। होटल कर्मचारियों ने मौके की नजाकत को भांप आनन-फानन में श्रुति को हॉस्पिटल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने युवती की बिगड़ती हालत को देख प्राथमिक इलाज शुरू किया। नतीजतन, सही समय में अस्पताल ले जाने पर श्रुति की दशा को खतरे के दायरे से बाहर देख डॉक्टरों ने उसे डिस्चार्ज कर दिया। महिला होटल कर्मी ने अपनी इस लापरवाही से सीख लेते हुए डॉक्टर्स और स्टॉफ को अपनी जान बचाने के लिए धन्यवाद दिया है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
