रायगढ़: अनियंत्रित रफ्तार की बलि चढ़ी महिला, भारी वाहन ने कुचलकर ली जान….
रायगढ़। भारी वाहन की गिरफ्त में आने से मेन रोड में पैदल चल रही एक बुजुर्ग महिला की बलि चढ़ गई। रफ्तार के कहर से बेगुनाह की जिंदगी खत्म होने का यह मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस अब आरोपी चालक की तलाश के रही है। इस संबंध में सहायक उपनिरीक्षक विजय एक्का ने बताया कि पूंजीपथरा से तकरीबन 3 किलोमीटर दूर ग्राम गोदगोदा के पास गुरुवार दोपहर लगभग ढाई बजे उस समय सनसनी फैल गई, जब राहगीरों ने तमनार मुख्य मार्ग में एक महिला को जख्मी हालत में पड़े देखा।
चूंकि, तकरीबन 60 साल की महिला के शरीर में चोट के निशान थे इसलिए प्रथम दृष्ट्या ही स्पष्ट था कि वह किसी वाहन की गिरफ्त में आई है। ऐसे में पडक़ीपहरी निवासी चैतराम चौहान ने इसकी सूचना थाने में दी। सडक़ हादसे की खबर पाते ही हरकत में आई पुलिस जब मौके पर पहुंची और महिला का जायजा लिया तो पता चला कि उसकी जान निकल चुकी थी। वर्दीधारियों ने आसपास के लोगों से काफी पूछताछ की, मगर मृतिका की शिनाख्त नहीं हो पाई। अलबत्ता, इतना जरूर पता चला कि उसे जंगली मार्ग से तमनार की तरफ पैदल जाते देखा गया था। ऐसे में पुलिस में वृद्धा के शव को अस्पताल भेजते हुए मच्र्यूरी रूम में रखवाया, ताकि उसके परिजनों के आने पर पहचान हो सके। साथ ही तमनार पुलिस अब अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 304 ए के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए जांच पड़ताल में जुटी है।
- लैलूंगा सीएचसी बना एनक्यूएएस प्रमाणित पहला स्वास्थ्य संस्थान…टीमवर्क और मजबूत नेतृत्व से संभव हुई उपलब्धि, मरीजों को मिलेगा सीधा लाभ.. - January 30, 2026
- रायगढ़: जल जीवन मिशन से केसरचुआ गांव तक पहुँचा स्वच्छ पेयजल..ग्रामीणों के जीवन में दिख रहा सकारात्मक बदलाव.. - January 30, 2026
- रायगढ़ : फीडिंग डिमांस्ट्रेटर व स्टाफ नर्स की भर्ती:11 फरवरी को वॉक-इन-इंटरव्यू.. - January 30, 2026
