छत्तीसगढ़: धारदार हथियार से युवक का मर्डर, रोड पर लहूलुहान मिली युवक की लाश, युवक के सर के पीछे किसी धारदार हथियार से किया गया वार…..
छत्तीसगढ़: धारदार हथियार से युवक का मर्डर, रोड पर लहूलुहान मिली युवक की लाश, युवक के सर के पीछे किसी धारदार हथियार से किया गया वार…..
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा से नकुलनार जाने वाले मुख्य मार्ग के बीच गंजेनार गांव के पांडूपारा में सड़क पर युवक की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. युवक के सर के पीछे किसी धारदार हथियार से वार किया गया है.
शरीर पर कई जगह चोट के निशान दिख रहे हैं. जहां इस मामले को पुलिस हत्या के एंगल से जांच कर रही है. वहीं परिवार के लोगों का कहना है कि युवक एक दिन पहले शाम को गाय बांधने के बाद घर से निकला था. उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला.
आज सुबह उसका मृतक शरीर रोड के किनारे लहूलुहान पड़ा हुआ मिला. मृतक की शिनाख्त हूंगाराम भास्कर के रूप पर हुई है. घटनास्थल पर कुआकोंडा पुलिस पहुंच जांच में जुट गई है.
वहीं शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करने के पश्चात परिवार को शव सौंप दिया जाएगा. नक्सली हाथ होने की आशंका भी जताई जा रही है, लेकिन घटनास्थल पर किसी भी प्रकार के पोस्टर पर्ची नहीं मिलने से पुलिस हत्या के एंगल से मामले की विवेचना मैं जुट गई है.
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
