सारंगढ़ खेलभांठा स्टेडियम बना असामाजिक तत्वों का अड्डा..! शाम ढ़लते ही शराबियों का होता है जमावड़ा… ! बियर,विस्की की बोतलों से सजती है महफिलें…!टी.आई. अमित शुक्ला पर टिकी सबकी निगाहें…

Screenshot_2021-07-16-11-39-51-19_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg

संतोष चौहान..

रायगढ़/सारंगढ़- पढ़ाई के लिए प्रदेश में प्रशिद्ध सारंगढ़ पढ़ाई साथ खेल मैदान के लिए भी प्रशिद्ध है। परंतु सारंगढ़ के साख को कुछ असामाजिक लोग बट्टा लगाने के फिराक में हैं। जिन्हें न तो मैदान में खेलते बच्चों की फिक्र है , न मोर्निंग वाक करते महिला,बुजुर्गों, न व्यायाम करने वाले युवाओं का और न ही सारंगढ़ नगर की मर्यादा का इल्म है।

उन्हें मतलब है तो बस एक महफ़िल की जंहा 4 लोग बैठ कर शाम ढलते ही पैमाने में नशा घोल सकें, और सार्वजनिक चहल-पहल और सारंगढ की शान समझे जाने वाले खेल मैदान में शराबखोरी कर सकें। और इतने से भी मन न भरे तो तोड़ दो बोतलों को हमे क्या, कल किसी और कोने बैठ के महफिल सजायेंगे, ऐसे सोच रखने वाले कुछ लोग भी हमारे सोसाइटी के सदस्य हैं।

एकमात्र खेल मैदान जहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते हैं, कोई वॉक करने, कुछ दौड़ लगाने, युवा खेलने तो अभी एक्सरसाइज करने महिलाएँ भी आने लगी हैं। जिससे खेलभांठा खेल मैदान में दिन भर रौनक लगी रहती है। परंतु कुछ लोग इसे ऐय्याशी का अड्डा बना बैठे हैं जो कि चिंतनीय है।

वार्ड क्रमांक 02 के पार्षद सम्मेलाल कुर्रे हैं परेशान-

पार्षद श्री कुर्रे ने रायगढ़ टाईम्स को बताया कि यह लगभग प्रतिदिन का कार्य है, कि कुछ लोग शाम होते ही यहां शराब का सेवन करते हैं और पीने के बाद खाली बोतलों को वहीं छोड़ देते हैं या फिर पटक कर फोड़ देते हैं..!

जिससे कि कुछ धावक और खिलाड़ी चोटिल भी हो जाते हैं। जिसे पार्षद सम्मे लाल कुर्रे समय समय साफ़ करवाते रहते हैं और कुछ अन्य समाजसेवी भी सफाई में योगदान देते हैं।

प्रवेश द्वार में गेट नही लगने के कारण बेधड़क घुस आते हैं लोग और मवेशी-

जब इस समस्या की तह तक गए तो पता चला कि बाउंड्री वॉल तो बनी है लेकिन प्रवेश द्वार में दरवाजे की कमी होने के कारण इंसान क्या मवेशी भी बेधड़क प्रवेश कर जाते हैं। गेट बनाकर एक चौकीदार रख लेने से इन समस्याओं से निजात पाया जा सकता है। चौकीदार सुबह नियत समय से गेट खोलकर रात्रि में नियत समय पर दरवाजा बन्द कर दे। इस छोटी सी पहल से स्टेडियम का उचित रख रखाव मुमकिन हो सकता है।

थाना प्रभारी अमित शुक्ला पर टिकी नगरवासियों की निगाहें-

जिस तरह अमित शुक्ला ने रायगढ़ जूटमिल और चक्रधर नगर थाने में अपनी पदस्थापना के दौरान सार्वजनिक स्थानों में मदिरापान करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की थी ठीक उसी प्रकार की कुछ कार्यवाही सारंगढ़ में भी करने की आवश्यकता है। जिससे पुलिस की दहशत से शराबियों की खुलेआम महफ़िल पर अंकुश लगाया जा सके। सारंगढ़ वासियों को उम्मीद है जल्द ही अमित शुक्ला इस पर ठोस कार्यवाही करेंगे।