10 साल के बच्चे का अपहरण कर की हत्या,आरोपियों ने स्वीकारी हत्या कर शव फेंकने की बात,स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश….

n4237352801663475700230f94b4ce353bc9520a433939964be17fe38f3a9bab393158a820f08178b30bac2.jpg

करौली. राजस्थान के करौली जिले में दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां शनिवार को एक मासूम बालक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. आरोपियों ने हत्या के बाद मासूम के शव को फेंक दिया.

मासूम का शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. वहीं पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस मामले में देर रात को एक महिला समेत दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है. आरोपियों ने हत्या कर शव फेंकने की बात कबूल कर ली है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

हरिजन बस्ती निवासी पप्पू ने बताया कि उसका 10 वर्षीय पुत्र गोलू शनिवार शाम 6 बजे के लगभग गणेश के गेट के पास खेल रहा था. इस दौरान एक बाइक सवार महिला और पुरुष गोलू का अपहरण कर हिंडौन रोड की तरफ ले गए. पप्पू ने बताया कि उसके एक परिचित को भी रास्ते में गोलू बाइक पर दिखा. इस दौरान आरोपी उससे मारपीट कर रहे थे. इसको लेकर उसने टोका तो आरोपियों ने उसे चाकू से डरा धमका कर भगा दिया. उसके बाद पप्पू और उसके परिजनों ने बालक के अपहरण की सूचना पुलिस को दी.

आरोपियों ने स्वीकारी हत्या कर शव फेंकने की बात

इस पर सक्रिय हुई पुलिस ने तत्काल भागदौड़ करके आरोपियों को मासलपुर चुंगी के पास से हिरासत में ले लिया. पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने बालक को किसी अन्य के सुपुर्द करने की बात कही. उसके बाद पुलिस लगातार उनसे पूछताछ करती रही लेकिन वे उसे गुमराह करते रहे. देर रात कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने बालक की हत्या कर शव नए पांचना पुल के पास डालने की बात स्वीकार की.

अस्पताल में जुटी भीड़, भारी पुलिस जाब्ता तैनात

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की निशानदेही पर बालक के शव को बरामद कर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया. घटना के बाद बालक के परिजनों और क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. हालात को देखते हुए पुलिस ने अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया. पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ कर हत्या के कारण जानने के प्रयास में जुटी. रविवार को सुबह बड़ी संख्या में अस्पताल में एकत्र हो गये हैं. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाये हुये हैं.

Recent Posts