सारंगढ़: सवारी छोड़ने गया था सारंगढ़,पिकअप की ठोकर से ऑटो चालक की दर्दनाक मौत….

IMG-20220918-WA0016.jpg

रायगढ़। सारंगढ़ के लिए मिली सवारी को छोड़ कर रायगढ़ वापस लौट रहे ऑटो चालक को तेज रफ्तार पिकअप ने इस बुरी तरह से ठोकर मारी की ऑटो के तो परखच्चे उड़े ही चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। नाजुक हालत में उसे रायगढ़ रेफर किया गया था लेकिन इलाज के दौरान आज तडक़े उसकी मौत हो गई।

यह घटना गुड़ेली व टिमरलगा के मध्य जायसवाल ढाबा के पास की है। पुलिस ने बताया कि मूलत: बिहार का निवासी रवि सोनी ४६ वर्ष लंबे समय से जूटमिल क्षेत्र में ही निवासरत था और ऑटो चलाने का काम कर रोजी-रोटी कमाता था। बताया जाता है कि शुक्रवार को उसे सारंगढ़ जाने के लिए कुछ सवारी मिल गए जिन्हें लेकर वह अपनी ऑटो से गया था। सारंगढ़ में सवारियों को छोडऩे के बाद वह दोपहर को रायगढ़ वापस आने के लिए निकला था। इसी बीच दोपहर करीब साढ़े ३ बजे के आसपास जब रवि सोनी गुड़ेली-टिमरलगा के मध्य जायसवाल ढाबा के पास से गुजर रहा था तभी विपरित दिशा से आ रही एक अज्ञात पिकअप के वाहन चालक ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए ऑटो को जबरदस्त ठोकर मार दी।

इस ठोकर से रवि सोनी दूर छिटक कर सडक़ किनारे गड्ढे में जा गिरा और उसे गंभीर चोटें आयी जबकि उसके ऑटो के भी परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले घायल को इलाज के लिए सारंगढ़ अस्पताल भिजवाया मगर वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने रायगढ़ रिफर कर दिया। ऐसे में शुक्रवार रात को उसे रायगढ़ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया मगर इलाज के दौरान तडक़े करीब ३ बजे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद जूटमिल पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Recent Posts