रायगढ़: मुख्यमंत्री ने जनकल्याण के लिए की कई घोषणाएं,लोगों का जीता दिल, रायगढ़ बढ़ेगा विकास के पथ पर…

IMG-20220915-WA0029.jpg

खरसिया और छाल के बीच माड़ नदी में बनने वाले पुल के निर्माण कार्य को जल्दी पूरा करवाया जाएगा ।
खरसिया से छाल और छाल से धर्मजयगढ़, छाल से घरघोड़ा रोड का निर्माण जल्दी से जल्दी प्रारंभ करवाया जाएगा।
ग्राम सिसरिंगा में 32 केवी के नए बिजली सब स्टेशन की स्थापना की जाएगी।
कापू उप तहसील को पूर्ण तहसील बनाया जाएगा ।
ओंगना से भंडारी पहुंच मार्ग तक सड़क का डामरीकरण किया जाएगा ।
सिविल अस्पताल धर्मजयगढ़ का उन्नयन किया जाएगा साथ ही स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गायनेकोलॉजिस्ट की पोस्टिंग की जाएगी।
धरमजयगढ़ में 100 सीटर पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास खोला जाएगा।
रायगढ़ में 467 करोड़ की लागत से 260 किलोमीटर सड़क निर्माण होगा।

Recent Posts