सारंगढ़: एसडीएम मोनिका वर्मा ने आज मनोनीत एल्डरमेन सुश्री सरिता मल्होत्रा को दिलाया शपथ….

IMG-20220915-WA0030.jpg

सारंगढ़: एसडीएम सारंगढ़ ने मनोनीत एल्डरमेन सुश्री सरिता मल्होत्रा को शपथ दिलाया। शपथ समारोह मे सरिता मल्होत्रा के दर्जनों प्रशंसक और कार्यकर्ता उपस्थित थे। परन्तु कांग्रेस के पार्षदों की अनुपस्थिति से सारंगढ़वासियों के मन मे जरूर विवाद को जन्म दिया। वही एसडीएम ने कहा शासन के निर्देशन के अनुरूप गोपिनीयता की आज शपथ दिलाई गई जिसमें बाकी और 4 नए एल्डरमेन की नियुक्ति करनी बाकी हैं…

Recent Posts