छत्तीसगढ़ में बढ़ा स्वाइन फ्लू खतरा,15 नए मामलों ने बढ़ाई टेंशन…

n4196079681662287919260065873d40bf1e1418a5f691ff0ddcd42e04215cc2ed86b502c59570357fad290.jpg

छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू लगातार पैर पसार रहा है। आए दिन केस बढ़ते जा रहे है। प्रदेश में स्वाइन फ्लू स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विशेष बना हुआ है।

छत्तीसगढ़ में शनिवार को भी डराने वाले आंकड़े सामने आए है।

शनिवार को प्रदेश में स्वाइन फ्लू के 15 नए मामले मिले है। सभी मरीज अस्पताल में भर्ती है जिनका इलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 217 केस सामने आए है। जिनमें से 10 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है और अभी भी 115 मरीजों को पूरी देख रेख के साथ अस्पताल में रख इलाज इलाज किया जा रहा है।

स्वाइन फ्लू के लिए छत्तीसगढ़ में अलर्ट

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग पहले ही स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी कर चुका है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि स्वाइन फ्लू के लक्षण भी कोरोना के लक्षणों से मिलते-जुलते हैं। इसमें खांसी, बलगम आना, गले में दर्द या खराश, जुकाम और कुछ लोगों को फेफड़ों में इन्फेक्शन होने पर सांस चढ़ने लग जाती है। जिन व्यक्तियों को इस तरह के लक्षण महसूस हो रहे हैं, उन्हें तुरंत स्वाइन फ्लू के साथ कोरोना की भी जांच कराना चाहिए। बता दें स्वाइन फ्लू के मामले आमतौर पर सर्दियों में होते हैं। इससे बचने और सावधान रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को मौसमी बीमारियों के साथ ही कोविड-19 और स्वाइन फ्लू से अलर्ट रहने की अपील की है।

Recent Posts