छत्तीसगढ़ की बेटी का भारतीय फुटबाल टीम में चयन,पहले मैच में होगा भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत….
नेपाल में आयोजित साउथ एशियन फुटबाल चैंपियनशिप 2022 में भारत की तरफ से खेलने के लिए छत्तीसगढ़ के किरण पिस्दा चयन हुआ है. इससे प्रदेश में काफी उत्साह नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किरण पिस्दा को बधाई दी है. इस चैंपियनशिप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ है. इस लिहाजा ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है. इसमें छत्तीसगढ़ के किरण पिस्दा पर छत्तीसगढ़ की नजर टिकी रहेगी.
बालोद की किरण पिस्दा का भारतीय टीम में चयन

दरअसल किरण पिस्दा भारतीय टीम की ओर से फॉरवर्ड पोजिशन में खेलेगी. भारत ग्रुप ए में है, जिसका पहला मैच पाकिस्तान के साथ होगा. खेल और युवा कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार किरण पिस्दा बालोद जिले की रहने वाली है, वह स्वामी विवेकानन्द स्टेडियम रायपुर में खेल विभाग द्वारा संचालित बालिका फुटबॉल अकादमी में प्रशिक्षण ले रही थीं. इसके अलावा विभागीय फुटबॉल प्रशिक्षक सरिता कुजूर टोप्पो पिछले 3 साल से किरण पिस्दा को लगातार प्रशिक्षण दे रही है.
इंडियन फुटबॉल टीम में शामिल होने वाली पहली छत्तीसगढ़िया
छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी उपलब्धि और गर्व का विषय है कि किरण पिस्दा का भारतीय फुटबॉल के सीनियर टीम में जगह बना पाई हैं. क्योंकि किरण पिस्दा छत्तीसगढ़ की पहली फुटबॉल खिलाड़ी है, जो भारतीय फुटबॉल के सीनियर टीम में शामिल हुई है. फिलहाल अब राज्य को नेपाल में आयोजित मैच के शुरू होने का इंतजार है. छत्तीसगढ़ की बेटी का खेल देखने के लिए सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे है.
खेल को बढ़ावा देने के लिए क्या कर रही सरकार
छत्तीसगढ़ में 2020 में फुटबॉल अकादमी की शुरूआत की गई है. खेल एवं युवा कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में गैर आवासीय हॉकी, तीरंदाजी, एथलेटिक और बालिका फुटबॉल अकादमी संचालित की जा रही है. इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के साथ साथ डाइट मनी और स्पोर्ट्स किट की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. राज्य के सात जिलों में खेलो इंडिया लघु केंद्र स्वीकृत किए गए है. इसमें बिलासपुर और बीजापुर में तीरंदाजी, राजनांदगांव और जशपुर में हॉकी, सरगुजा में फुटबॉल, नारायणपुर में मलखंभ और गरियाबंद में व्हॉलीबाल की खेलो इंडिया लघु केंद्र प्रारंभ की जा रही है.
- लैलूंगा सीएचसी बना एनक्यूएएस प्रमाणित पहला स्वास्थ्य संस्थान…टीमवर्क और मजबूत नेतृत्व से संभव हुई उपलब्धि, मरीजों को मिलेगा सीधा लाभ.. - January 30, 2026
- रायगढ़: जल जीवन मिशन से केसरचुआ गांव तक पहुँचा स्वच्छ पेयजल..ग्रामीणों के जीवन में दिख रहा सकारात्मक बदलाव.. - January 30, 2026
- रायगढ़ : फीडिंग डिमांस्ट्रेटर व स्टाफ नर्स की भर्ती:11 फरवरी को वॉक-इन-इंटरव्यू.. - January 30, 2026
