रायगढ़: पहले विवाह के नाम से किया बलात्कार फिर शादी से इंकार, महिला की अन्यत्र शादी होने के पश्चात उसके पति को फोन करके बताया शारीरिक संबंध की बात और झूठी प्रेग्नेंट की खबर….

रायगढ़/ 29 अगस्त को खरसिया थाना क्षेत्र की विवाहित महिला ने योगेश बंजारा के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने संबंधी आवेदन पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अभी मायके में रहती है, उसकी शादी अप्रैल 2022 को हुई है। शादी से पहले योगेश बंजारा (24) जनवरी 2022 में शादी करूगां कहकर बहलाफुसला कर 07 जनवरी 2022 की रात्रि घर के पीछे बुलाकर जबरजस्ती शारीरिक संबंध बनाया।
उसके बाद भी शादी का विश्वास दिलाकर 2-3 बार संबंध बनाया और कुछ दिनों बाद शादी करूंगा कहकर टालने लगा फिर शादी करने से इंकार कर दिया। उसके बाद अप्रैल माह में घरवाले दूसरे लड़के से शादी कर दिये, जहां अच्छे से रह रही थी। तभी योगेश बंजारा द्वारा पति को मोबाइल पर कॉल करने दोनों के बीच शारीरिक संबंध होने, गर्भवती होने की बात बताया जिससे पति मायके लाकर छोड़ गया। महिला ने योगेश बंजारा को शादी तुड़वाये हो कहकर बोली तो योगेश बंजारा करीब 10-15 दिन अपने घर साथ ले जाकर रखा और फिर घर से भगा दिया।
महिला के द्वारा योगेश बंजारा के विरुद्ध शादी का प्रलोभन देकर जबरजस्ती शारीरिक संबंध बनाने और शादी से इंकार करने संबंधी दिये गये आवेदन पर आरोपी योगेश बंजारा पर थाना प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम द्वारा दुष्कर्म का अपराध (धारा 376 IPC) पंजीबद्ध कर आरोपी कहीं भागे इससे पहले अपने स्टाफ के साथ आरोपी के घर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है, जिसे शीघ्र न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा ।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

