सारंगढ़: 1 सितंबर के बाद बड़ी गाड़ियों का सारंगढ़ मे प्रवेश वर्जित.. यातायात व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव ने नगर के प्रतिष्ठित नागरिक, चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ पत्रकारो की ली बैठक….

IMG-20220830-WA0184.jpg

जगन्नाथ बैरागी

सारंगढ़ । नयें जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का उद्घाटन करने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन 3 सितंबर को हो रहा है । उक्त कार्यक्रम में किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव द्वारा नगर के प्रतिष्ठित नागरिक, चेंबर ऑफ कॉमर्स, पत्रकार के साथ ही साथ नेताओं को आमंत्रित किए थे । जिस बैठक में केशरवानी समाज अध्यक्ष देवेंद्र केशरवानी, महेंद्र अग्रवाल, कृष्ण कुमार केशरवानी, श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष यशवंत कुमार ठाकुर, पत्रकार ओंकार केसरवानी, पत्रकार भरत अग्रवाल, सोनू छाबड़ा, मुतू स्वामी , अली बंधु , अभिषेक शर्मा के साथ अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

निरीक्षक सीताराम ध्रुव ने कहा कि – व्यापारी बाहर से जो सामान मंगवाते हैं उनसे निवेदन है कि – वे 1 सितंबर तक अपना सामान मंगवा कर गोदाम में रखवा लेवें 1 सितंबर के बाद बड़ी गाड़ियों का नगर प्रवेश वर्जित होगी ।थाना निरीक्षक ने बताया कि – दुकानदार जो दुकान से बाहर सामान रखते हैं और उन सामानों के खरीददार बेतरतीब वाहन रखते हैं । उन से निवेदन है कि – वे दुकान के बाहर सामान ना फैलायें और ना ही बेतरतीब वाहनों को खड़ा करें । माननीय मुख्यमंत्री के आगमन पर यातायात संबंधी कोई भी अव्यवस्था सामने ना आयें इसलिए यह अपील समस्त व्यापारियों से की जा रही है ।इस दौरान व्यापारियों ने , पत्रकारों ने अपना पक्ष रखा और उन्होंने यह बात कही कि – श्रीमान 31 अगस्त को विभागीय मुनादी के साथ ही साथ आपके विभाग का मार्च फास्ट निकलने से यह अव्यवस्था खत्म हो जाएगी ।

Recent Posts