सरिया क्षेत्र मे अवैध कार्य करने वाले हो जाएं सावधान, थाना प्रभारी किरण गुप्ता के नेतृत्व मे पकड़ाया 7 लीटर अवैध महुवा शराब…..

IMG-20220830-WA0134.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में भी जिक्र किया था कि पुलिस बल में महिलाओं की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए क्यूंकि इतिहास गवाह है की एक महिला का हृदय सजन्नो के प्रति जितना कोमल होता है दुस्टों के प्रति उतना ही सख्त, इसका जीता जागता प्रत्यक्ष प्रमाण हैँ सरिया थाना प्रभारी किरण गुप्ता। जिन्होने आते ही संदेश दे दिया है की उनके थाना क्षेत्र मे किसी कमजोर पर अत्याचार नही होग लेकिन कोई अवैध और अनैतिक कार्य करने वाला बचेगा भी नही। ताजतरीन मामला सरिया से लगे ग्राम छवारीपाली का है जहाँ मुखबिर से अवौध शराब बिक्री की सूचना थानाप्रभारी किरण गुप्ता को मिली जिस पर अर्जुन पटेल और आरक्षक महेंद्र ने तत्काल मुखबिर के बताए ठिकाने ओर दबिश दी जहाँ योगेश चौहान पिता रामप्रसाद उम्र 26 साल सा0 छवारीपाली अपने घर मे 07 लीटर महुआ शराब बिक्री हेतु अपने घर में रखा था जिसे पकड़कर
थाना सरिया के अपराध क्र 170/22धारा 34 (2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही की गई।

Recent Posts