कृष्ण जन्माष्टमी पर दीवान मोहल्ला में दही हांडी….

IMG-20220818-WA0004.jpg

बिर्रा:हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत बिर्रा दीवान मोहल्ला में श्री कृष्ण जनमोत्स्व बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा।जिसमें श्री कृष्ण जी ने अपने बाल लीलाओं में माखन चुराते हुए मटकी तोड़ी है उसी प्रकार बच्चों युवाओं द्वारा मटकी तोड़ने पर जो सर्व प्रथम मटकी तोड़ेंगे उसको समिति द्वारा उचित ईनाम भी दिए जाएंगे
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राज महल बिर्रा से विजय बहादुर सिंह, हेमेंद्र रमण सिंह(राहुल बाबा),सोमू बाबा, चेतन प्रताप सिंह, प्रतीक प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में बम्हनीडीह ब्लाक मीडिया प्रभारी पं. जितेंद्र तिवारी, सौखी लाल पटेल होंगे। कार्यक्रम का संचालन दिलीप पांडेय एवं एकांश पटेल द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के समिति के सदस्य सुभाष यादव(प्रखंड संयोजक बजरंग दल), टिंकू केशरवानी, सौरभ पाल, शुभम केशरवानी, राज केशरवानी, समीर संजय पटेल, दिलेश्वर धीवर, सुमित कर्ष नीरज कश्यप, पप्पू वैष्णव, नारायण केंवट, मन्ना बघेल, ओमप्रकाश धीवर, बबलू यादव, हरि सिंह, अभिषेक केशरवानी, अवि केशरवानी, बजरंग केशरवानी, हेमंत पटेल, साकेत केशरवानी, प्रिंश दुबे, जीतेंन धीवर, बुदेश सिदार, राम सिंग, महेंद्र साहू, अमन कहार, परमेश्वर धीवर, हरि धीवर, लक्ष्मी कहार, मोनू धीवर जुटे हुए हैं।

Recent Posts