रायगढ़: बेकाबू मोटरसाइकिल ने ली जान! मॉर्निंग वॉक पर निकले वृद्ध जब तेज रफ्तार बाईक चालक ने मारी टक़्कर…
रायगढ़। शहर के हेमू कालाणी चौक में बेकाबू मोटर सायकिल चालक ने मॉर्निंग वॉक पर निकले एक बुजुर्ग को इस कदर अपनी गिरफ्त में लिया कि उसकी जान चली गई । बेलगाम रफ्तार के कहर का यह मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मुकदमा पंजीबद्ध किया है । पुलिस सूत्रों के अनुसार बेलादुला में रहने वाला 74 वर्षीय बीडी पटनायक की आदत थी कि वो प्रतिदिन सुबह सोकर उठने के बाद घूमने निकलते थे। विगत बुधवार तड़के भी लगभग 6 बजे वृद्ध अपने घर से निकलकर तफरीह पर निकले थे।
इस दौरान हेमू कालाणी चौक में शराब दुकान के पास अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक गति से मोटर सायकिल चलाने वाला उसे अपनी बाइक की चपेट में लेते हुए भाग निकला। चूंकि, इस हादसे में पटनायक को गंभीर चोटें आई थी इसलिए लोगों की मदद से उसे बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था। जख्मी बुजुर्ग के बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बाईक चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 279, 337 के तहत अपराध भी कायम किया था। वहीं, डॉक्टर्स के सघन उपचार के बावजूद जीवन और मृत्यु के बीच संघर्षरत सयाने शख्स ने आखिरकार शुक्रवार को दम तोड़ दिया।
बहरहाल, जिला चिकित्सालय के मर्च्युरी रूम में पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए पटनायक परिवार को सौंपने वाली चक्रधर नगर पुलिस अब धारा 304 ए के तहत फरार बाईक चालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
