कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिला पहला गोल्ड अपने, भारत की इस बेटी ने बढ़ाया देश का मान….
नई दिल्ली.मीराबाई चानू ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है और इसी के साथ बर्मिंघम में भारत का सुनहरा सफर भी शुरू हो गया है.
इससे पहले शनिवार के दिन भारत को वेटलिफ्टिंग में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल मिला था, मगर चानू ने देर शाम भारत की झोली में गोल्ड डाल दिया. चानू ने 49 किग्रा भार वर्ग में खिताब जीता. उन्होंने कुल 201 किलो का भार उठाकर रिकॉर्ड के साथ खिताब जीता.
क्लीन एंड जर्क में भी जारी रहा रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन
स्नैच में चानू ने 88 किलो और क्लीन एंड जर्क में 113 किलो का भार उठाकर खिताब जीतने के साथ ही गेम्स का रिकॉर्ड भी बना दिया. टोक्यो ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट भारत की इस स्टार वेटलिफ्टर ने स्नैच में कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने रिकॉर्ड का सिलसिला क्लीन एंड जर्क में भी जारी रखा और उन्होंने पहले प्रयास में 109, दूसरे प्रयास में 113 किलो का भार उठाया.
चानू क्लीन एंड जर्क में तीसरी कोशिश में 115 किलो का भार उठाना चाहती थी, मगर वो इस कोशिश में सफल नहीं हो पाईं. भारत की इस स्टार वेटलिफ्टर ने पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड जीता था. उनका ये सुनहरा सफर बर्मिंघम में भी जारी रहा. मैरी रोलिया ने 172 किलो का भार उठाकर सिल्वर मेडल जीता, जबकि हाना ने 171 किलो भार उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता.
ओलिंपिक में 202 किलो उठाकर जीता था सिल्वर
मीराबाई ने बर्मिंघम ने 201 किलो वजन उठाया और उनकी कोशिश टोक्यो ओलिंपिक के अपने प्रदर्शन को भी सुधारने पर थी. टोक्यो में मीराबाई ने 202 किलो का भार उठाकर सिल्वर जीता था. बर्मिंघम में मीराबाई आखिरी कोशिश में 115 किलो उठाकर अपने ओलिंपिक वाले मार्क को पार करने की कोशिश कर रही थी, मगर वो चूक गईं.
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
