लड़की को हुआ अपने मौसेरे भाई से प्यार, प्रेमिका निकली बेवफा तो प्रेमी ने कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार….

n408861534165922743021212c179aab1f202612aacb584b7418f8fa3f2d34c730d17bd4a734a96c015d5b3.jpg

मुंबई के मला ईस्ट कुरार विलेज में प्रेमी द्वारा प्रेमिका की हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. अदालत में पेशी के बाद उसे पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच लगभग 3 साल से प्रेम संबंध है. इसकी जानकारी उसके मौसेरे भाई को लग गई थी, जिसके बाद आरोपी ने महिला को ही मौत के घाट उतार दिया.

घटना में जान गंवाने वाली महिला का नाम मनीषा पृथ्वीपाल जयसवाल है. पीड़िता अपने मौसेरे भाई के साथ कुरार इलाके में रहती थी. इस बीच उसे अखिलेश कुमार प्यारे लाल गौतम नामक युवक से प्यार हो गया. प्यार परवान चढ़ा, दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हुए. बस फिर क्या था, दोनों लगातार एक दूसरे से मिलने लगे. जानकारी के मुताबिक दोनों शादी भी करने वाले थे, लेकिन इससे पहले कि वह पीड़ित से शादी करता उसने हत्या का प्लान बनाया था और उसकी हत्या कर दी.

आरोपी और पीड़िता दोनों अगल-बगल गांव के रहने वाले

मुंबई पुलिस ने बताया, ‘पीड़िता अपने जिस मौसेरे भाई के साथ यहां रहती थी उससे वह प्रेम भी करती थी. इसकी जानकारी अखिलेश को मिली. अखिलेश पीड़ित का दूसरा प्रेमी था. पुलिस ने फोन कॉल से मिली जानकारी के बाद जांच करते हुए आरोपी प्रेमी अखिलेश गौतम को गिरफ्तार कर लिया. अखिलेश और पीड़िता दोनों अगल-बगल के गांव के ही रहने वाले हैं, जहां से वे एक दूसरे को जानते हैं.’

पुलिस ने दर्ज किया मामला

डीसीपी सोमनाथ घार्गे ने बताया, ‘गुरुवार को जब पीड़िता के मौसी का लड़का घर में पहुंचा तो उसने देखा कि पीड़िता खून से लथपथ पड़ी हुई है. जिसके बाद उसे अस्पताल ले गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी कुरार पुलिस को दी गई. पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद मामले में हत्या की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया. जिसके बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई.

Recent Posts