अजब पंचायत की गजब न्याय: जिसने इज्जत से खेला, उसी की दुल्हन बनने का पंचायत ने दिया प्रस्ताव,युवती ने लिया रोचक फैसला…

n4067035701658546279816b7137ea4d66a6843cb54597246d88d35dbd5e91e4d5eaaf4cf7485015a2e2823.jpg

जासं। ब‍िहार के पश्‍च‍िम चंपारण में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। युवती के एकतरफा चाहत में एक युवक ने दीवानगी की सारी हदें पार दी।

घर के बाहर टहल रही युवती को जबरन उठा ले गया। घटना की जानकारी होने के बाद इलाके में हाईवोल्‍टेज ड्रामा शुरू हो गया। तरह-तरह की चर्चा होने लगी। मामले को रफा-दफा करने को पंचायत बैठी। पंचायत ने युवती के सामने उसी युवक से शादी का प्रस्‍ताव दे ल‍िया। युवती ने पंचायत के सामने स्‍पष्‍ट कर द‍िया क‍ि ऐसा नहीं हो सकता है।

पंचायत के फैसले पर युवती बोली-प्रसंद नहीं

पीडि़ता ने कहा- दुष्‍कर्म के बार में अपने घर वालों से बताई तो, इसकी पंचायती हुई। जिसमें आरोपी के साथ शादी करने की बात कही गई। पर, युवती को यह पसंद नहीं था। इसकी शिकायत करने उसके घर पहुंची तो, आरोपी के पिता जब्बार मियां व बहनोई महताब मियां ने गाली गलौज की।

आरोप‍ित के ख‍िलाफ थाने में मामला दर्ज

पश्‍च‍िम चंपारण के रामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में खाना खाकर घर के बाहर टहल रही युवती के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। मामले में पीडि़त ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें सलीम मियां, जब्बार मियां व महताब मियां को नामजद किया है। पीडि़ता ने बताया है कि उसके पिता व भाई बाहर में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। घर में अकेली वृद्ध माता के साथ रहती हूं। युवती खाना खाकर टहल रही थी। इसी क्रम में पीछ़े से पहुंचे सलीम मियां उसका मुंह दबाकर बगल के सरेह में ले गया। धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।पुल‍िस का कहना है क‍ि मामला काफी गंभीर है। थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर युवती को मेडिकल जांच व 164 के बयान के लिए भेजा गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्‍द ही कार्रवाई की जाएगी।

Recent Posts