सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, इस राज्य में 84 रुपये में बिक रहा पेट्रोल, यहां देखें आज की ताजा कीमतें…
नई दिल्ली। रोजाना की तरह तेल कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम की गई थी। महाराष्ट्र के अलावा देश के अन्य किसी राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बीते दिन तेल की कीमतों में 5 रुपये कम करने का ऐलान किया। जिसके ये नए नियमों को आधी रत के बाद लागू कर दिया गया।
महाराष्ट्र में सस्ता हुआ पेट्रोल
नये नियमों के साथ महाराष्ट्र में पेट्रोल के दाम पांच रुपये कम हुए हैं, जबकि डीजल के रेट में तीन रुपये की कटौती हुई है। IOCL के ताजा अपडेट के अनुसार, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये में बिक रहा है। पेट्रोल में पांच रुपये और डीजल तीन रुपये कम में मिल रहा है।
प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल डीजल के दाम
लखनऊ- पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
तिरुवनंतपुरम- पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद- पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु- पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
पटना- पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
पोर्टब्लेयर- पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
भुवनेश्वर- पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
जयपुर- पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
ऐसे चेक करें अपने शहर में भाव
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
