छत्तीसगढ़ में आज से फ्री में लगेगा बूस्टर डोज ,18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग यहां कराए पंजीयन…
रायपुर/छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को 15 जुलाई से निश्शुल्क प्रीकाशन-बूस्टर डोज लगाई जाएगी। इस आयु वर्ग के ऐसे लोग, जिन्हें कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका लगाए छह माह या 26 सप्ताह पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें सभी शासकीय कोविड टीकाकरण केंद्रों में बूस्टर डोज लगाई जाएगी।
कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत प्रदेश भर में करीब एक करोड़ 70 लाख लोगों को यह डोज लगाई जाएगी। इसके लिए सभी पात्र व्यक्ति कोविन एप पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। कोरोना टीकाकरण के राज्य नोडल अधिकारी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक भोसकर विलास संदिपान ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य में 18 वर्ष से अधिक के सभी पात्र लोगों को निश्शुल्क बूस्टर डोज लगाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी जिलों के टीकाकरण अधिकारियों का उन्मुखीकरण के साथ माइक्रोप्लानिंग कर टीकाकरण करने कहा गया है।
टीके की पर्याप्त उपलब्धता
अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश के सभी शासकीय कोविड टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से 59 वर्ष तक के लोगों को पहली और दूसरी खुराक की ही तरह बूस्टर डोज भी निश्शुल्क लगाई जाएगी। इसके लिए प्रदेश में अभी पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर यह विशेष टीकाकरण अभियान 15 जुलाई से 30 सितंबर 2022 तक 75 दिनों तक चलेगा। पहले और दूसरे डोज के रूप में जो टीका लगाया गया है। बूस्टर डोज के रूप में भी वही टीका लगाया जाएगा। राज्य में वर्तमान में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों, स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही बूस्टर डोज निश्शुल्क लगाई जा रही थी। कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत अब प्रदेश के करीब एक करोड़ 70 लाख लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। प्रदेश में अब तक आठ लाख 52 हजार 381 लोगों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है।
15 लाख से अधिक टीके अभी स्टाक में
जानकारी के मुताबिक राज्य में 15 लाख से अधिक टीके स्टाक में हैं। अधिकारियों ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगाने के लिए पर्याप्त संख्या में टीके उपलब्ध हैं, वहीं जरूरत के मुताबिक टीकें मंगवा लिए जाएंगे। गांव से लेकर शहरों में टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली गई है। राज्य शासन ने इस संबंध में सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारियों को परिपत्र जारी कर दिया गया है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
