रायगढ़: सुलझ गयी अंधे कत्ल की गुत्थी: बाप ने ही अपने 14 वर्षीय बेटी का किया था खुन, नदी किनारे बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख दिया था वारदात को अंजाम…
रायगढ़। नाबालिग बेटी को प्रेमी के साथ नदी किनारे आपत्तिजनक हालत में देख एक पिता का खून इस कदर खौला कि युवक के भागते ही उसने डंडे से पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं, बेटी की हत्या के बाद उसने पुलिस को खूब उलझाया, लेकिन असलियत सामने आते ही उसने गुनाह कबूल लिया। कत्ल का यह वारदात कापू थाना क्षेत्र का है। सूत्रों के मुताबिक कापू से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर ग्राम जमरगा में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई , जब कमरई पहाड़ के नीचे नदी किनारे झाडियों में 14 बरस की एक ऐसी नाबालिग बाला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद हुई, जो बीते 3 रोज से लापता थी। शव की खोजबीन किसी और ने नहीं, बल्कि मृतिका के पहाड़ी कोरवा पिता शनिराम ने ही की। बताया जाता है कि सोमवार शाम किशोरी रथयात्रा देखने गई थी, फिर रात को अचानक घर से गायब हो गई।
दरअसल, सोमवार रात शनिराम शराब पीकर घर गया तो पत्नी से विवाद होने पर वह गुस्सा होकर निकल गई थी। इसके बाद शनिराम ने कुछ लोगों को बताया कि उसकी बेटी गायब हो गई है। ऐसे में ग्रामीणों ने कापू से आगे ग्राम पेठा में शनिराम कई पत्नी को बताया कि उसकी नाबालिग बेटी घर से नदारद है तो महिला को शनिराम पर शक हुआ। महिला ने मड़वाताल चौक के गैरेज संचालक राजू महाराज को बेटी के लापता होने के पीछे पति शनिराम पर शक जाहिर कर मदद की मांग की। जब राजू महाराज ने बाली उमर में अचानक गायब होने वाली किशोरी की तलाश के लिए शनिराम को किराए की गाड़ी लेकर पतासाजी की सलाह दी। तदुपरांत, घर से निकलने वाले शनिराम कोरवा ने मात्र 5 मिनट में ही राजू महाराज को सूचना दी कि उसकी लापता बेटी की लाश पहाड़ नीचे नदी किनारे झाड़ियों में मिली है तो उस पर शक और बढ़ गया। वहीं, जब थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा ने घटना स्थल से लापता किशोरी के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए शनिराम से शनिराम से पूछताछ की तो वह उलझाने लगा।
वहीं, पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा ने धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा को सच्चाई जानने के लिए जमरगा भेजा और वर्दीधारियों ने शनिराम, को उसकी पत्नी और अन्य लोगों से अलग करते हुए बयान लिया तो सबका बयान अलग आया। फिर क्या, पुलिस ने सख्ती बरती तो शनिराम टूट गया और इकबाल-ए-जुर्म कर लिया। शनिराम ने खुलासा किया कि उसने किशोरी को नदी किनारे उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालात में रंगे हाथों पकड़ लिया था। युवक डर के मारे भागा तो गुस्साए पिता ने डंडे से पीट पीटकर उसकी जान ले ली और उसे लापता बताते हुए लोगों को गुमराह करने लगा था। बहरहाल, 3 दिन से लापता किशोरी की ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का पर्दाफाश होते ही पुलिस ने मृतिका के पिता को भादंवि की धारा 302 के तहत गिरफ्तार करते हुए वारदात में प्रयुक्त डंडे को भी जब्त किया है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
