रायगढ़: तांत्रिक, झाड़ फूँक और परिजनों के अन्धविश्वास ने ली एक और जान, करैत के काटने से महिला की दर्दनाक मौत……

रायगढ़। इलाके में पहली बारिश के बाद ही जहरीले जीव-जंतुओं का निकलना शुरू हो गया था चुकीं अब बरसात का दिन है तो जंगली इलाको में इसके खतरे बढ़ गए हैं। ऐसे में विषैले नाग और करैत सांप इन दिनों लगभग घरों के आसपास देखने को मिल रहे हैं, वहीं तेजी से बदलते समय के अनुसार अब इसका इलाज भी आसान हो गया है किंतु विडंबना ये है की आज के जमाने में भी ग्रामीण इलाके के लोग अंधविश्वास के सहारे जी रहे हैं और अपने परिजनों की जान दांव पर लगा रहे हैं बहरहाल, ताजा मामला स्थानीय सिविल अस्पताल में देखने को मिला जहां आज आदिवासी बाहुल्य अंचल क्षेत्र धरमजयगढ़ के कमोसिनडांड में एक आदिवासी महिला की सांप के काटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला रात को खाना पीना खाने के बाद घर पर थी। इसी दौरान सांप ने काट लिया। घटना की सूचना जब परिजनों को हुई तो परिजन महिला को इलाज के लिए तांत्रिक के पास ले गए लेकिन महिला की हालत बिगड़ने लगी। ऐसे में इलाज के लिए परिजन सर्पदंश की महिला को सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ लेकर आए जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

