छत्तीसगढ़: लड़की के चक्कर मे गयी जान! गर्लफ्रेंड को परेशान करने पर युवक को उतारा मौत के घाट…
छत्तीसगढ़: लड़की के चक्कर मे गयी जान! गर्लफ्रेंड को परेशान करने पर युवक को उतारा मौत के घाट…
बिलासपुर। बिलासपुर में चाकू मारकर युवक के हत्या का मामला सामने आया है। गर्लफ्रेंड को परेशान करने के विवाद में दो युवकों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है. मुरूम खदान निवासी पवन देवांगन और छोटू बीती रात अपने घर के पास खड़े थे, इसी दौरान क्षेत्र में ही रहने वाला मिथलेश निर्मलकर अपने छोटे भाई दीपक निर्मलकर के साथ पहुंचा और गर्लफ्रेंड को परेशान करने की बात पर पवन से विवाद करने लगा. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मिथलेश ने पवन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव में छोटू पर भी मिथलेश और दीपक ने चाकू से हमला कर दिया.
हमले में गंभीर रूप से घायल पवन और छोटू को सिम्स में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान पवन देवांगन की मौत हो गई है, वहीं छोटू का उपचार जारी है. पवन के मौत के बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करते हुए दोनों आरोपी मिथिलेश और दीपक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
