छत्तीसगढ़: जमीन और पैसे की लालच में रिश्तों का हुवा कत्ल, छोटे भाई को मार कर बाडी में दबा दिया शव…

भाटापारा। नगर से तीन किमी दूर ग्राम तरेंगा में जमीन और पैसे की लालच में बड़े भाई ने छोटे भाई को मार डाला और घर की बाड़ी में शव को दबा दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित भाई अपने ससुराल में जाकर छिप गया।
मृतक की बहन के फोन करने पर जवाब नहीं मिला तो उसने भाटापारा ग्रामीण थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पड़ोसियों द्वारा घर से बदबू आने की सूचना पर ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंचकर बाड़ी में दबाए गए शव को बाहर निकालकर हत्यारे भाई को हिरासत में ले लिया है।
ग्रामीण पुलिस ने बताया कि मृतक शिवकुमार तिवारी (25 वर्ष) और उसके बड़े भाई धनेश्वर तिवारी (27 वर्ष) के बीच अपने पुश्तैनी मकान को बेचने और महासमुंद में रहने को लेकर अक्सर विवाद होता था। ऐसा ही विवाद पिछले पांच जुलाई को हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपित बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर शव को घर की बाड़ी में दफना दिया और महासमुंद अपने ससुराल चला गया। बदबू आने पर पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया।
मृतक की बहन ने अपने छोटे भाई को फोन लगाया पर जवाब नहीं मिलने पर बड़े भाई को लगाया। बड़े भाई ने सब सही है बोलने पर बहन जब घर आई तो छोटे भाई के नहीं मिलने पर आठ जुलाई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। इसी दरम्यान पड़ोसियों से मृतक के घर से बदबू आने की सूचना मिली। पुलिस की टीम वहां पहुंची और मृतक के शव को निकलवाया। आरोपित बड़े भाई धनेश्वर तिवारी पिता रामसनेही तिवारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

