सुने मकान में चोरों ने लगाई सेंध..जेवरात, नगदी व अन्य सामान लेकर हुए फरार..

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुटकापुरी से चोरी का मामला सामने आया है। जहाँ अज्ञात चोरों ने घर को सुना पाकर घर के अंदर से जेवरात, नकदी, टीवी व अन्य सामान को चोरी कर लिए है। मकान मालिक की शिकायत पर पुसौर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 380, 457 के तहत मामला दर्ज कर पतासाजी में जुटी हुई है।
शिकायतकर्ता इंदल पटेल ने पुलिस को बताया है कि वह पुटकापूरी का रहने वाला है जो वर्तमान में राजीव नगर रायगढ़ में रहकर गौरीशंकर रोड में सीट मेकर का कार्य करता है। जहां से वह अपने गांव पुटकापुरी आना जाना कर घर का देखभाल करता है।
पीड़ित ने बताया है कि वह 25 जून को पुटकापुरी आकर घर का देखरेख कर पुनः रायगढ़ चला गया था जो 27 जून को फिर अपनी पत्नी के साथ घर आया तो घर का ताला टूटा हुआ मिला।
चोर ने घर पर रखे सामान सोना (सोना का हार सेट मंगल सुत्र कान का बाली,अंगुठी वगैरह)लगभग एक लाख रूपये, नगदी राशि पैतीस से चालीस हजार रूपये ,चांदी लगभग पन्द्रह हजार से बीस हजार रूपये ,गैस सिलेन्डर, बडा कढाई, पितल पराट,नया साडी 50 पिस उडिया कपटा 12 नग, चावाल 3 कट्टा, एल इ डी टीव्ही ,नया कम्बल ,बहुत सारा सामान घर से पार कर दिए थे।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

