ट्रैफिक पुलिस को थप्पड़ जड़ने वाला भगोड़ा कांग्रेसी नेता मोती धारवानी महाराष्ट्र से हुवा गिरफ्तार …लेकिन विधायक को लगी मिर्ची…!

जगन्नाथ बैरागी
बिलासपुर- ऑनड्यूटी ट्रैफिक पुलिस से गाली-गलौज और धक्का मुक्की करने वाले कांग्रेस नेता मोती थारवानी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है । बताया जा रहा है कि ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मोती थारवानी को महाराष्ट्र के नागपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मोती थारवानी के गिरफ्तार होने पर विधायक शैलेश पांडेय, उनके समर्थक और एल्डरमैन भी थाने पहुंचे। इस दौरान पुलिस कार्यवाही के खिलाफ विधायक ने नाराजगी जाहिर की। विधायक बिलासपुर पुलिस के खिलाफ आक्रोशित दिखे और मोती थारवानी का समर्थन करते हुए उसका बचाव करते नजर आये।
विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि- ‘मोती ने पुलिस से गाली-गलौज की, उससे गलती हो गई। मैं विधायक शैलेश पाण्डेय मोती की तरफ से माफ़ी मांगता हूँ, लेकिन मोती के साथ पुलिस वाले ने जो गाली-गलौज की, उसे क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है? मोती की पत्नी ने थाने में जो शिकायत की, उस पर कार्यवाही नहीं की गई।’
गौरतलब है कि मोती थारवानी का ट्रैफिक जवान से बदसलूकी का वीडियो वायरल हुआ था, वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जवान ने कांग्रेस नेता मोती थारवानी को ट्रैफिक नियम तोड़ने पर टोका तो वो उसके साथ बदसलूकी करने लगा और धमकाने लगा। घटना बिलासपुर के लिंक रोड श्रीकांत वर्मा मोड़ के पास की है, जहां कांग्रेस नेता मोती थारवानी गलत साइड से पत्नी को बैठा कर ला रहे थे, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस जवान ने थारवानी को सही साइड पर चलने को कहा।
इसके बाद नेता ने अपनी ऊपर तक पहचान होने की धौंस दिखाकर जवान को धमकियां देनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं उसने जवान का मोबाइल छीन लिया और उसका नाम पूछने लगा और गंदी गालियां देने लगा। जानकारी के मुताबिक हेमूनगर में ओवरब्रिज के नीचे रहने वाले मोती थावरानी कांग्रेस में रेलवे क्षेत्र के ब्लॉक क्रमांक-6 के अध्यक्ष हैं। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद तलाश शुरू कर दी थी।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

