हाथी के दल से ग्रामीण परेशान.. ग्रामीण कर रहे रतजगा रोज, बीड गार्ड बेफिक्र सो कर रहे मौज….!
जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़-वन मंडल धरमजयगढ़ के हाथी प्रभावित क्षेत्र ग्राम बरतापाली में बीते दिनों जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया और ग्रामीण के खेत मे लगे मक्के की खेती को नुकसान पहुचाया इसके अलावा एक और ग्रामीण के बगीचे में हमलाकर बाग को तहस नहस कर दिया। इस घटना के बाद पीड़ितों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है और साथ ही साथ जंगली हाथियों के उत्पात से निजात दिलवाने कोई ठोस कदम उठाने की मांग भी की है।

बरतापाली निवासी सहस और उदलसाय ने बताया कि बिते रात जंगली हाथियों का दल उनके मक्के के खेत पर पहुचा और जमकर तबाही मचाने लगा और कई घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से हाथियों को भगाया जा सका वही इस बात की जानकारी देने बरतापाली के वनरक्षक को कई बार फोन भी किया किन्तु विभाग के कर्मचारियों की कानो में जु तक न रेंगी। विगत 30 मई को भी जंगली हाथियों द्वारा इनके मक्के की खेती को नुकसान पहुचाया गया और दूसरे ग्रामीण के फलदार बगीचे को जंगली हाथियों ने पूरी तरह तबाह कर दिया है। नारियल ,केला सहित अन्य फलदार पेड़ो पर हमला कर उसे भी नुकसान पहुचाया है। ऐसे में ग्रामीण जहां एक ओर दिन में पसीना बहाकर खेती कर रहे हैं तो दूसरी ओर रात में रतजगा करके हाथी भगाने का काम भी कर रहे हैं।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
